‘कोई भी न बचे’– अमित शाह ने CM को दिए निर्देश, पाक नागरिकों के वीज़ा रद्द करने की तैयारी

पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान पर अपनी रणनीति को और सख्त कर दिया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने गुरुवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से फोन पर संवाद किया और साफ शब्दों में निर्देश दिए कि देश में रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें तत्काल बाहर निकाला जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उनके वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द किए जाएं। गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह ने इस बातचीत से पहले शीर्ष सुरक्षा और खुफिया अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी, जिसमें हालात की समीक्षा की गई। उसी के आधार पर यह निर्देश राज्य सरकारों को जारी किए गए हैं।


यह फैसला उस कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक के बाद लिया गया है, जिसमें पाकिस्तान के साथ तमाम राजनयिक और सुरक्षात्मक समीकरणों पर चर्चा हुई थी। CCS की बैठक में तय हुआ था कि अब पाकिस्तान के नागरिकों को भारत में किसी भी प्रकार की रियायत नहीं दी जाएगी और उनके वीजा तत्काल रद्द किए जाएंगे। अमित शाह का यह निर्देश उसी नीति का अगला कदम है। गौरतलब है कि कई राज्यों में पाकिस्तानी नागरिक अवैध रूप से वर्षों से रह रहे हैं, कुछ ने स्थानीय दस्तावेज़ भी बनवा लिए हैं। अब राज्यों को ऐसे नागरिकों की सूची तैयार करने, उनकी पहचान करने और उन्हें देश से निष्कासित करने की ज़िम्मेदारी दी गई है।

वहीं दूसरी ओर, इस समय सेना भी तेजी से हरकत में है। थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने जम्मू-कश्मीर का दौरा किया है, जहां उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों से विस्तृत ब्रीफिंग ली। उन्होंने पहलगाम हमले के बाद उत्पन्न हालात की गहन समीक्षा की और जमीनी स्तर पर तैयारी का जायजा लिया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें खुफिया रिपोर्ट्स और आतंकी गतिविधियों से संबंधित अहम इनपुट दिए हैं, जिनके आधार पर नई रणनीति बनाई जा रही है। यह दौरा इस बात का संकेत है कि सरकार और सेना दोनों मोर्चों पर कोई बड़ा और निर्णायक कदम उठाने की तैयारी में हैं।

पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी स्वर आक्रामक रहा। बिहार के मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने साफ कहा कि, "ये हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, भारत की आत्मा पर हमला है। आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कई गुना सख्त सजा मिलेगी। उन्हें खोज-खोज कर सजा दी जाएगी, कोई भी बख्शा नहीं जाएगा।" पीएम मोदी ने यह भी जोड़ा कि भारत अब आतंक के खिलाफ न सिर्फ मजबूती से खड़ा है, बल्कि इस बार पूरी दुनिया को संदेश देना चाहता है कि भारत अब और सहन नहीं करेगा।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article