
आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा भारत, पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा रद्द
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की जान गई, के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कदम उठाए हैं। इस हमले के मद्देनज़र भारत ने तत्काल प्रभाव से पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीज़ा सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया, “पहलगाम आतंकी हमले को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा से जुड़ी कैबिनेट समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि भारत सरकार पाकिस्तानी नागरिकों के लिए सभी वीज़ा सेवाओं को तत्काल प्रभाव से स्थगित करती है।”
बयान में आगे बताया गया कि भारत द्वारा पूर्व में जारी किए गए सभी वैध वीज़ा अब 27 अप्रैल 2025 से रद्द माने जाएंगे। केवल मेडिकल वीज़ा धारकों को 29 अप्रैल तक की छूट दी गई है। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को संशोधित वीज़ा अवधि के भीतर देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है। सरकार ने भारतीय नागरिकों को पाकिस्तान की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी है। इसके साथ ही, पाकिस्तान में मौजूद भारतीय नागरिकों से भी आग्रह किया गया है कि वे जल्द से जल्द भारत लौट आएं।
यह निर्णय उस भयावह हमले के बाद लिया गया है, जिसमें पहलगाम के बैसरन घास के मैदान में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए। यह घटना 2019 के पुलवामा आतंकी हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा आतंकी हमला मानी जा रही है। हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुलाई गई कैबिनेट की सुरक्षा समिति (CCS) की बैठक में कई निर्णायक फैसले लिए गए। भारत ने 1960 की सिंधु जल संधि को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया है और अटारी सीमा चौकी को बंद करने का निर्णय भी लिया गया है।
इसके अतिरिक्त, भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के 25 से अधिक अधिकारियों को 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। साथ ही, SAARC वीज़ा छूट योजना के अंतर्गत जारी सभी वीज़ा भी रद्द कर दिए गए हैं।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download