
भारत का समुद्र में शक्ति प्रदर्शन, INS सूरत ने भेदा लक्ष्य, पाकिस्तान में आपात बैठकें
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयावह आतंकी हमले के बाद भारत ने समुद्री सुरक्षा के मोर्चे पर एक अहम सफलता हासिल की है। भारतीय नौसेना के अत्याधुनिक स्वदेशी निर्देशित मिसाइल विध्वंसक INS सूरत ने समुद्र में लक्ष्य को सटीकता से भेदते हुए अपना परीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया है। यह उपलब्धि न केवल भारत की समुद्री रक्षा क्षमताओं को सुदृढ़ करती है, बल्कि ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को भी मजबूती प्रदान करती है।
भारतीय नौसेना द्वारा जारी बयान के अनुसार, INS सूरत दुश्मन की मिसाइलों को हवा या पानी में ही पहचान कर उन्हें निष्क्रिय करने में सक्षम है। यह पोत आधुनिक युद्ध तकनीकों से लैस है और संकट की घड़ी में आत्मरक्षा की उत्कृष्ट क्षमता रखता है। चूंकि भारत की सीमाओं का एक बड़ा हिस्सा समुद्र से जुड़ा है, ऐसे में यह तकनीकी उपलब्धि देश की सामरिक स्थिति को और मजबूत करती है।
भारतीय नौसेना ने INS सूरत के परीक्षण का वीडियो जारी करते हुए लिखा, "यह उपलब्धि भारतीय नौसेना की समुद्री हितों की रक्षा के प्रति अटूट प्रतिबद्धता और स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने की दिशा में हमारी प्रगति का प्रतीक है।"
इसी बीच, न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से जानकारी दी है कि पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल के दौरान कराची तट के पास अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल के परीक्षण की अधिसूचना जारी की है। भारतीय एजेंसियां इन सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रख रही हैं।
पाकिस्तान को लेकर भारत के पांच सख्त फैसले
पहलगाम में हुए आतंकी हमले में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के शामिल होने के बाद भारत सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिए गए पाँच बड़े फैसले इस प्रकार हैं पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश, अटारी बॉर्डर को तत्काल प्रभाव से बंद किया गया, 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया, पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए गए, और दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग में अधिकारियों की संख्या 55 से घटाकर 30 की गई — जिनमें से अतिरिक्त अधिकारियों को 7 दिन के भीतर देश छोड़ना होगा।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download