
पहलगाम हमले पर नीतीश कुमार का कड़ा संदेश—"भारत आतंकवाद के खिलाफ एकजुट"
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि इस दुखद घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "हम पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं और इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। पूरा देश आतंकवादियों के खिलाफ एकजुट है। मैं इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं।" इस हमले में 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की जान गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए। यह हमला घाटी में 2019 के पुलवामा हमले के बाद सबसे घातक बताया जा रहा है। हमलावरों ने पर्यटकों को निशाना बनाकर बैसरन के घास के मैदान में हमला किया।
सीएम नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मधुबनी में 13,480 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं के शुभारंभ का स्वागत करते हुए कहा कि ये योजनाएं राज्य के सामाजिक और आर्थिक विकास को गति देंगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "2005 में जब हमारी सरकार आई, तब बिहार की हालत बदतर थी। हमने हर क्षेत्र में काम किया। आज बिहार का बजट 3.18 लाख करोड़ रुपये है, जो कभी 34,000 करोड़ था।"
नीतीश कुमार ने जनता को भरोसा दिलाया कि जेडीयू कभी आरजेडी के साथ गठबंधन में नहीं जाएगी। उन्होंने कहा, "हमसे एक बार गलती हुई थी, लेकिन अब नहीं होगी। हम अकेले ही बिहार के विकास में जुटे हैं और केंद्र सरकार से भी हमें पूरा सहयोग मिल रहा है।"
पीएम मोदी ने शुरू कीं कई बड़ी परियोजनाएं:
- एलपीजी बॉटलिंग प्लांट: गोपालगंज के हथुआ में 340 करोड़ की लागत से एक आधुनिक एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की आधारशिला रखी गई, जिससे आपूर्ति श्रृंखला को मजबूती मिलेगी।
- बिजली परियोजनाएं: बिहार में 5,030 करोड़ रुपये की बिजली परियोजनाओं की शुरुआत की गई, जिससे ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिजली आपूर्ति में सुधार होगा।
- रेल कनेक्टिविटी: पीएम मोदी ने सहरसा-मुंबई अमृत भारत एक्सप्रेस, जयनगर-पटना नमो भारत रैपिड रेल समेत कई नई रेल सेवाओं को हरी झंडी दिखाई। साथ ही, कई रेल लाइनों और ओवरब्रिज का भी उद्घाटन किया गया।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download