
आतंकियों को मिलेगा ऐसा अंजाम, जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी- PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार से देश को संबोधित करते हुए पहलगाम आतंकी हमले पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए की। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर हमले में जान गंवाने वाले निर्दोष नागरिकों को सम्मान दिया गया।
प्रधानमंत्री ने अपने उद्बोधन में आतंकवादियों को दो टूक चेतावनी दी। उन्होंने कहा,
"यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं, भारत की आत्मा पर हमला है। हम आतंकियों को उनकी कल्पना से भी कड़ी सज़ा देंगे। जो भी इसके पीछे है, उसे ढूंढकर सज़ा दी जाएगी—कोई भी नहीं बचेगा।"
पीएम मोदी ने अंग्रेज़ी में भी दुनिया को संदेश दिया, “India will trace and punish the terrorists and those who support them. Terrorism will never break the spirit of India.”
इस बयान के माध्यम से उन्होंने यह साफ कर दिया कि भारत आतंकवाद के खिलाफ अपने कड़े रुख से पीछे हटने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि "भारत झुकेगा नहीं, भारत डटेगा और बदला लेगा।" प्रधानमंत्री ने उन सभी देशों और नेताओं का आभार जताया जिन्होंने इस कठिन समय में भारत के साथ खड़े होकर मानवता की आवाज बुलंद की है। उन्होंने कहा,
“जिन-जिन देशों ने हमारी पीड़ा को समझा और समर्थन दिया, हम उनके आभारी हैं।”
अपने भाषण के दूसरे हिस्से में पीएम मोदी ने स्थानीय शासन प्रणाली—पंचायतों—की सशक्तिकरण की दिशा में उठाए गए कदमों पर बात की। उन्होंने कहा कि बीते दशक में पंचायतों को ताकत देने के लिए सरकार ने कई ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं।
“पिछले 10 वर्षों में पंचायतों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक का फंड दिया गया है। टेक्नोलॉजी की मदद से इन संस्थाओं को अधिक पारदर्शी और सक्षम बनाया गया है।” प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि जहां देश को नई संसद मिली है, वहीं पंचायत स्तर पर भी 30,000 से अधिक नए पंचायत भवन बनाए गए हैं, जिससे स्थानीय शासन की नींव और मजबूत हुई है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download