
‘ऐसा सबक सिखाइए कि कोई दोबारा न सोचे’, पहलगाम हमले पर CM योगी का बयान
पहलगाम आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त हुए कानपुर के लाल शुभम द्विवेदी को श्रद्धांजलि देने गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं उनके निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की, ढांढस बंधाया और भरोसा दिलाया कि आतंक के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई होगी। शुभम की नवविवाहिता पत्नी ऐशान्या ने जब मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की, तो अपने आंसुओं को रोक नहीं सकीं। भावुक क्षणों में उन्होंने हाथ जोड़कर सीएम से आतंकियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। ऐशान्या की गुहार सुनकर मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा, "सरकार पर पूरा भरोसा रखिए, यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है।"
सीएम योगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "यह हमला केवल एक व्यक्ति पर नहीं, पूरे देश की अस्मिता पर है। शुभम द्विवेदी की शहादत न केवल कानपुर बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश और भारत के लिए एक गहरी क्षति है। उनकी दो महीने पहले ही शादी हुई थी और वे अपने जीवन की नई शुरुआत कर रहे थे। आतंकियों ने उस सपने को कुचल दिया। यह क्रूरता, यह बर्बरता अब और सहन नहीं की जाएगी।"
'यह कायराना हमला, आतंक की अंतिम साँस है'
सीएम योगी ने कहा, "यह हमला आतंकवाद के नपुंसक चेहरे को उजागर करता है। धर्म और जाति पूछकर मासूमों को मारना, यह किसी सभ्य समाज में स्वीकार नहीं किया जा सकता। हमारी जीरो टॉलरेंस नीति अब निर्णायक रूप से लागू होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने इस मामले में कड़े कदम उठाए हैं।" शुभम के पिता ने सीएम योगी से भावुक होकर कहा, "हमें न्याय चाहिए। ऐसे दरिंदों को ऐसी सजा दीजिए कि आने वाली पीढ़ियां याद रखें।" इस दौरान शुभम की पत्नी ने पूरी घटना की पीड़ा साझा की, कैसे वह क्षण-प्रतिक्षण उनके लिए एक दुःस्वप्न बन गया।
कानपुर के इस वीर सपूत को जनभावनाओं का सम्मान करते हुए जिला प्रशासन और पुलिस कमिश्नरेट ने राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई देने का निर्णय लिया है। शुभम की शहादत ने समूचे शहर को झकझोर कर रख दिया है – राजनेता, अधिकारी, छात्र संगठन, व्यापारी – सभी इस अमानवीय कृत्य के खिलाफ एकजुट हैं। हर ओर एक ही आवाज गूंज रही है – 'शहीद का बदला लो, अब और नहीं सहेंगे।' सीएम योगी ने दो टूक कहा, "यह डबल इंजन की सरकार है। हम न आतंक से समझौता करेंगे, न ही शहीदों के सम्मान से। भारत अब मौन नहीं रहेगा। दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब मिलेगा।"
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download