मॉक ड्रिल पर अखिलेश का समर्थन, बोले– जो सरकार कहेगी, हम मानेंगे

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा देशभर में आयोजित की जा रही मॉक ड्रिल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी हमलों की आशंका को देखते हुए जो भी कदम सरकार उठाएगी, विपक्ष उसका समर्थन करेगा। अखिलेश यादव ने कहा, "पूरे विपक्ष की ओर से स्पष्ट कर दिया गया है कि आतंकी खतरे की स्थिति में सरकार के किसी भी फैसले में हम साथ हैं। मॉक ड्रिल अब होने जा रही है, और हम सरकार के निर्देशों को पूरी तरह मानेंगे – चाहे लाइट बंद करनी हो या अन्य कोई निर्देश हों। सभी को सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए।"


केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल की जाएगी। उत्तर प्रदेश के जिन जिलों में यह मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी, उनमें शामिल हैं, आगरा, प्रयागराज, बरेली, गाजियाबाद, गोरखपुर, झांसी, कानपुर, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, वाराणसी, बख्शी का तालाब, मुगलसराय और सारसवा।

एक सवाल के जवाब में अखिलेश यादव ने बीजेपी सांसद साक्षी महाराज को लेकर चुटकी ली। उन्होंने कहा, "जब हम चाहेंगे, तब साक्षी महाराज समाजवादी पार्टी में आ जाएंगे।" साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लखनऊ स्थित जेपीएनआईसी (जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर) को बेचने की तैयारी में है और समाजवादी पार्टी उसे खरीदना चाहती है। अखिलेश यादव ने आगरा में हुए एक पुलिस एनकाउंटर को फर्जी बताया। उन्होंने कहा, "आज सुबह मुझे जानकारी मिली कि अमन यादव नामक युवक का एनकाउंटर हुआ है। मुझे उसी वक्त समझ आ गया कि यह फर्जी है। बाद में पार्टी कार्यकर्ता से पता चला कि पुलिस ने उस व्यक्ति का गलत नाम जारी किया है।"

अखिलेश यादव ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था और मजदूरों की स्थिति पर सरकार को घेरा। उन्होंने घोषणा की कि समाजवादी पार्टी एक नए संगठन ‘समाजवादी मजदूर संगठन’ (SMS) के ज़रिए श्रमिकों की आवाज़ बुलंद करेगी। उन्होंने कहा, “देश की तरक्की मजदूरों के सम्मान के बिना संभव नहीं। हमारी आगे की लड़ाई में समाजवादी मजदूर संगठन की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article