Bihar: पटना में TRE-3 रिजल्ट को लेकर बवाल, CM हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज

बिहार में BPSC TRE-3 के सप्लीमेंट्री रिजल्ट की घोषणा की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन लगातार तेज होता जा रहा है। मंगलवार की सुबह बड़ी संख्या में शिक्षक अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें बलपूर्वक हटाने की कोशिश की जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। इसी दौरान पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया गया, जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हो गए।


प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों का आरोप है कि वे बीते कई महीनों से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार ने अब तक उनकी कोई सुनवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि जब कोई विकल्प नहीं बचा, तब वे अपनी बात मुख्यमंत्री तक पहुँचाने सीएम हाउस पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उनके साथ 'बर्बरता' की।

घायल अभ्यर्थियों में कई महिलाएं भी शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल लाठीचार्ज किया, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गालियाँ भी दीं। एक महिला अभ्यर्थी ने कहा, "हम शांतिपूर्वक अपनी मांग रख रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारे साथ जैसे दुश्मनों जैसा व्यवहार किया। हमें मारा-पीटा गया, गालियाँ दी गईं और जबरन खींचा गया।" अभ्यर्थी मांग कर रहे हैं कि BPSC TRE-3 में जितनी सीटों पर नियुक्ति प्रक्रिया हुई थी, उसके बाद जो सीटें खाली रह गईं, उनमें भर्ती के लिए एक सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी किया जाए। उनका कहना है कि यह सरकार के हाथ में है, लेकिन कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा।

यह कोई पहली बार नहीं है जब अभ्यर्थियों ने सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया हो। 24 मार्च को भी अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था। मंत्री के मौके पर पहुंचते ही उन्हें घेर लिया गया था और सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने की मांग को लेकर घमासान मच गया था। हालात ऐसे बन गए थे कि पुलिस को शिक्षा मंत्री को वहां से सुरक्षित निकालने के लिए दखल देना पड़ा।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article