जेपी नड्डा का चुनावी जनसंपर्क दौरा, गौरीगंज और अमेठी में बीजेपी का माहौल करेंगे तैयार
- उत्तर प्रदेश के गौरीगंज और अमेठी में मुंशीगंज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनसभा करेंगे।
- 19 फरवरी को दोपहर लगभग 01:30 बजे गौरीगंज के रणंजय इंटर कॉलेज मैदान में जेपी नड्डा जनसभा में शामिल होंगे।
- गौरीगंज प्रत्याशी चंद्रप्रकाश मटियारी और अमेठी भाजपा प्रत्याशी संजय सिंह के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया है।
- जेपी नड्डा दोपहर में रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज में और शाम 4 बजे RRSIMT मुंशीगंज अमेठी में जनसभा में शिरकत करेंगे।
- बीती रात लखनऊ में बीजेपी कार्यालय में अमित शाह, जेपी नड्डा की अगुवाई में बैठक हुई और अगले 4 चरणों के लिए बनेगी रणनीति बनी।
रिपोर्ट :- हंसराज सिंह
यह भी पढ़े :- मायावती अम्बेडकर नगर में प्रत्याशियों के समर्थन में करेगी जनसभा, बसपा महासचिव मुनकाद अली रहेंगे मौजूद
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download