मायावती अम्बेडकर नगर में प्रत्याशियों के समर्थन में करेगी जनसभा, बसपा महासचिव मुनकाद अली रहेंगे मौजूद
- बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती 19 फरवरी को जिला अम्बेडकर नगर में प्रत्याशियों के समर्थन में शिव बाबा मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी और प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ अलर्ट हैं।
- विधानसभा चुनाव के अन्तर्गत अंबेडकर नगर जिला में 3 मार्च को मतदान होना है और ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी के प्रत्याशी अपने विधान सभा क्षेत्र में पूरी ताकत से चुनाव प्रचार में जुटे हैं।
- चुनावी जनसभा में शामिल होने के लिए प्रत्याशियों के साथ ही पार्टी के बड़े नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है और इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती भी पहुंच रही है।
- इस दौरान मायावती शिवबाबा मैदान में 5 विधानसभा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करेगी इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई है और बसपा राष्ट्रीय महासचिव और सांसद मुनकाद अली भी मौजूद रहेंगे।
- बसपा राष्ट्रीय महासचिव और सांसद ने कहा कि अम्बेडकर नगर बहन जी का जिला है साथ ही विशेष लगाव भी है और बसपा मजबूती से सभी 5 सीटों पर चुनाव लड़ रही है इस दौरान जनसभा में लाखों की भीड़ इकट्ठा होंगी।
रिपोर्ट :-आशा राम वर्मा
यह भी पढ़े :- 'यूपी-बिहार के भैया' पर फसे CM चन्नी, कहा- बयान को तोड़-मरोड़कर दर्शाया गया
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download