'यूपी-बिहार के भैया' पर फसे CM चन्नी, कहा- बयान को तोड़-मरोड़कर दर्शाया गया

  • पंजाब CM और कांग्रेस CM चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर अपने बयानों में उलझते नज़र आए। 
  • 16 फ़रवरी को दिए 'यूपी-बिहार के भैया' वाले बयान पर चन्नी की PM मोदी, नीतीश कुमार और केजरीवाल ने बयानों से घेरा।
  • अपनी सफाई के तौर पर CM चन्नी ने कहा कि इसका मतलब दुर्गेश पाठक, संजय सिंह और केजरीवाल जैसे नेताओं से था।  
  • 'कल से मेरे बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया, पंजाब में आने वाले सभी प्रवासियों ने राज्य के विकास के लिए अपना खून-पसीना बहाया है।  
  • उनसे हमारा प्यार का रिश्ता है और उन्हें हमारे दिल से कोई नहीं निकाल सकता और पंजाब जितना पंजाबियों का है, उतना ही दूसरे राज्य के लोगों का भी है। 

 

यह भी पढ़े :- CM योगी ने गरौठा और मऊरानीपुर सीट पर किया जनसंपर्क, कहा- बीजेपी ने जनता को दिया माह में दो बार मुफ्त राशन

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download

Charanjit Singh Channi

Ex-M.L.A

Party INC

Chamkaur Sahib (SC)

1

Punjab Congress

Regional Party

Party INC

9