
पाकिस्तान से तनाव के बीच कांग्रेस नेता सुरजेवाला का हमला, बोले- ISI से जुड़े हैं BJP नेता
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तान की ओर से एक तरफ जहां युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर भारत में राजनीतिक बयानबाज़ी भी तेज़ हो गई है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सुरजेवाला ने एक बार फिर सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला है।मीडिया से बातचीत के दौरान सुरजेवाला ने कहा, “बीजेपी और उग्रवाद का चोली-दामन का साथ बन गया है। देश की जनता पूछ रही है कि जब-जब देश पर आतंकी हमला होता है, उस समय सत्ता में बीजेपी ही क्यों होती है?” उन्होंने अपने आरोपों को विस्तार देते हुए कई ऐतिहासिक घटनाओं का हवाला दिया।
सुरजेवाला ने 1999 के आईसी-814 विमान अपहरण कांड का जिक्र करते हुए कहा, “जब पाकिस्तानी आतंकियों ने भारतीय विमान का अपहरण किया था, तो बीजेपी सरकार ने मौलाना मसूद अजहर और अन्य आतंकवादियों को जेल से रिहा कर कंधार में उनके हवाले कर दिया था। क्या इस पर बीजेपी जवाब देगी?” कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में देश को कई बड़े आतंकी हमलों का सामना करना पड़ा है।
उन्होंने कहा, “संसद पर हमला, पठानकोट एयरबेस, उरी सैन्य अड्डा, पुलवामा, नगरोटा, अमरनाथ यात्रा और अब पहलगाम—इन सभी हमलों के समय केंद्र में बीजेपी की ही सरकार थी।” उन्होंने आरोप लगाया कि पुलवामा हमले के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शूटिंग में व्यस्त थे, जबकि देश के सैनिकों को खोने का दर्द झेल रहा था।
सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, “देश के 75 वर्षों के इतिहास में यह पहली बार हुआ कि कोई प्रधानमंत्री बिना न्योते के पाकिस्तान गया हो। बदले में हमें पठानकोट हमला 'गिफ्ट' में मिला।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने पाकिस्तान की बदनाम खुफिया एजेंसी ISI को भारत बुलाया, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर खतरे का संकेत है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया, “ऐसे कई अवसर हैं जब बीजेपी नेताओं के संबंध ISI से जुड़े पाए गए।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download