'ये देश के साथ हैं या पाकिस्तान के?' – CM योगी ने अखिलेश यादव को घेरा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवरिया के दौरे पर थे, जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का उल्लेख करते हुए विपक्षी समाजवादी पार्टी (SP) को आड़े हाथों लिया। मुख्यमंत्री ने आतंकवाद जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सपा नेताओं के बयानों को न सिर्फ दुर्भाग्यपूर्ण बताया, बल्कि उन्हें पाकिस्तान के प्रवक्ताओं जैसा करार दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा, "ये लोग जाति की राजनीति की बात करते हैं, लेकिन जब सत्ता में आते हैं, तो तुष्टिकरण की नीति की सारी सीमाएं लांघ देते हैं। सत्ता में आने के बाद ये केवल अपने परिवार और वोटबैंक के हितों की ही चिंता करते हैं, न कि आम जनता की।"


सीएम योगी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कानपुर के रहने वाले युवा शुभम द्विवेदी की निर्मम हत्या कर दी गई थी। शुभम अपने परिवार के साथ पहलगाम घूमने गया था। उन्होंने सपा अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "जब उनसे पत्रकारों ने पूछा कि क्या आप मृतक शुभम द्विवेदी के परिजनों से मिलेंगे, तो उनका जवाब था – 'वो हमारी पार्टी का थोड़ी था।' क्या यही संवेदनशीलता है एक राष्ट्रीय दल के नेता की? यह बेहद शर्मनाक और अमानवीय बयान है।" सीएम योगी ने आगे कहा, "कभी-कभी तो यह समझना मुश्किल हो जाता है कि बयान सपा का कोई नेता दे रहा है या पाकिस्तान का कोई प्रवक्ता। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आतंकवाद जैसे मुद्दे पर भी ये लोग राष्ट्र के साथ खड़े नहीं होते।" 

मुख्यमंत्री ने सपा के एक वरिष्ठ राष्ट्रीय महासचिव के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने कहा था कि “हिंदू ने ही हिंदू को मारा है।” योगी आदित्यनाथ ने इस बयान को पाकिस्तान को क्लीनचिट देने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि इससे देश की एकता और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई कमजोर होती है। उन्होंने यह भी कहा कि सपा के एक सांसद ने इससे भी अधिक स्तरहीन बयान दिया, जो न केवल राष्ट्रविरोधी मानसिकता को दर्शाता है, बल्कि आम जनता की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है।

सीएम योगी ने कहा, “जब भी राजनीति जातिवाद और तुष्टिकरण के आधार पर होगी, तब-तब देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने की कोशिशें की जाएंगी। आज सपा और कांग्रेस के कुछ नेता यही कर रहे हैं। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के 140 करोड़ नागरिकों को एकजुट होकर खड़ा होना होगा।” इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी ने देवरिया में 501 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के माध्यम से देवरिया को बुनियादी ढांचे, स्वास्थ्य, शिक्षा और सिंचाई जैसी सुविधाओं में बड़ी सौगात दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर वर्ग, हर जाति, हर समुदाय के समावेशी विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article