‘गायब हैं मोदी’ पोस्टर से कांग्रेस का वार, बीजेपी बोली– पाकिस्तान की भाषा बोल रही है

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों की पीड़ा के बीच अब राजनीतिक दल एक-दूसरे पर हमले करने से नहीं चूक रहे हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए एक विवादास्पद पोस्टर जारी किया है, जिसने सियासी तापमान और बढ़ा दिया है।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्टर साझा किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा, हाथ और पैर गायब कर दिए गए हैं। पोस्टर पर बड़ा संदेश लिखा है – “जिम्मेदारी के समय GAYAB”, जो सीधे तौर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी और कथित ‘अनुपस्थिति’ की आलोचना करता है। कांग्रेस का तर्क है कि आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दों पर प्रधानमंत्री की ओर से ठोस प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

इस पोस्टर के जवाब में भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेताओं का आरोप है कि कांग्रेस इस प्रकार की हरकतों से न केवल आतंकवाद के मुद्दे पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है, बल्कि वह पाकिस्तान की सोच और नीतियों के साथ खड़ी नजर आ रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी अब पाकिस्तान के ‘आतंक के डीप स्टेट’ की टूलकिट बन गई है। उनके नेता जानबूझकर ऐसे बयान दे रहे हैं और पोस्ट कर रहे हैं जिससे पाकिस्तान को फायदा पहुंचे।" उन्होंने यह भी दावा किया कि कांग्रेस द्वारा साझा किया गया ट्वीट पाकिस्तान के पूर्व मंत्रियों द्वारा कोट (quote) किया जा रहा है, जिससे यह साफ हो जाता है कि दोनों के बीच ‘संगठित सांठगांठ’ चल रही है।

बीजेपी सांसदों ने भी कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने पूछा कि "जब भारतीय नागरिक आतंकियों के हाथों मारे जाते हैं, तब कांग्रेस के नेताओं को गुस्सा क्यों नहीं आता? कांग्रेस नेताओं को पाकिस्तान से हमदर्दी क्यों है? जब हमारी सेना पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक करती है, तब सवाल कांग्रेस ही उठाती है।" उन्होंने कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैफुद्दीन सोज के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि सोज ने खुलेआम पाकिस्तान से बातचीत की वकालत की थी और यहां तक कहा था कि पाकिस्तान को पानी रोकने का हक नहीं छीना जाना चाहिए। बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के कई नेताओं—जैसे सिद्धारमैया और जम्मू-कश्मीर कांग्रेस चीफ—के पाकिस्तान से बातचीत वाले बयानों को भी याद दिलाते हुए कहा कि "इन बयानों से यह साफ हो गया है कि कांग्रेस पार्टी अब एक ऐसी विचारधारा का प्रतिनिधित्व करती है जो भारत विरोधी ताकतों को ताकत देती है।"

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article