'भारत बदनाम कर रहा है हमें', पहलगाम हमले पर पहली बार बोले पाक पीएम शहबाज

पहलगाम आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चौतरफा दबाव में आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शनिवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हर तरह की जांच के लिए तैयार है और अपने देश को बदनाम करने की साजिशों का डटकर मुकाबला करेगा।


शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा, “हम शांति चाहते हैं, लेकिन इसे हमारी कमजोरी न समझा जाए। भारत सिंधु नदी का पानी रोकने की कोशिश कर रहा है, जिसका उचित जवाब दिया जाएगा। सिंधु हमारी जीवनरेखा है, इस पर कोई समझौता संभव नहीं है।” 

इसके साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान को बेवजह बदनाम किया जा रहा है और भारत वैश्विक समुदाय को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है। शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान की सेना देश की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है और किसी भी खतरे का मुंहतोड़ जवाब देगी। सूत्रों के अनुसार, भारत के खुफिया तंत्र को पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के स्पष्ट संकेत मिले हैं। इन सबूतों के आधार पर भारत जल्द ही निर्णायक कदम उठा सकता है। भारत के इस रुख ने पाकिस्तान को सीधे बचाव की मुद्रा में ला खड़ा किया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकियों को दी खुली चेतावनी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले के बाद कड़ा संदेश देते हुए कहा कि आतंकियों को उनकी कल्पना से कहीं अधिक कड़ी सजा दी जाएगी। बिहार की धरती से बोलते हुए उन्होंने कहा, “यह हमला सिर्फ पर्यटकों पर नहीं था, यह भारत की आत्मा पर हमला था। हम न केवल जवाब देंगे, बल्कि आतंकवाद की बची-खुची जमीन भी मिटा देंगे।” पीएम मोदी ने अंग्रेज़ी में भी बयान देकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को संदेश दिया कि भारत आतंकवाद पर किसी भी प्रकार की नरमी नहीं बरतेगा। उन्होंने कहा, “India will crush terrorism at its roots. We will identify and eliminate every terrorist.”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article