"हर वर्ग के युवा कर रहे राष्ट्र निर्माण में योगदान": पीएम मोदी ने गिनाई समावेशिता की मिसालें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित एक समारोह में देश के युवाओं की भूमिका को राष्ट्र निर्माण की रीढ़ बताया। इस अवसर पर उन्होंने रोजगार मेला के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में नियुक्त 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे और उन्हें भविष्य की जिम्मेदारियों के प्रति प्रेरित किया। 


प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, "आज भारत सरकार के विभिन्न विभागों में 51 हजार से अधिक युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियों के पत्र दिए गए हैं। यह न केवल आपके करियर की शुरुआत है, बल्कि विकसित भारत के निर्माण में आपकी सहभागिता की भी शुरुआत है।" उन्होंने युवाओं को देश की आर्थिक प्रणाली को सशक्त बनाने, आंतरिक सुरक्षा मजबूत करने, आधुनिक बुनियादी ढांचे के निर्माण और श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार लाने की जिम्मेदारी का एहसास दिलाया।
 

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय युवाओं की सबसे बड़ी ताकत उनकी समावेशिता है। उन्होंने कहा, "जब युवा राष्ट्र निर्माण में भाग लेते हैं, तो राष्ट्र न केवल तेजी से विकास करता है बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी एक मजबूत पहचान भी बनाता है।" उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करें, जिससे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में गति मिल सके। प्रधानमंत्री ने महिलाओं की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि आज देश की बेटियां नौकरशाही, अंतरिक्ष, और विज्ञान जैसे क्षेत्रों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। उन्होंने हाल ही में घोषित UPSC परिणामों का हवाला देते हुए बताया कि शीर्ष दो स्थान महिलाओं ने हासिल किए हैं और शीर्ष पांच में तीन महिलाएं हैं। उन्होंने कहा, "हमारी बेटियां दो कदम आगे चल रही हैं। उनकी सफलता देश की नारी शक्ति की क्षमताओं का प्रतीक है।"


पीएम मोदी ने बताया कि देश में 90 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूह (SHGs) सक्रिय हैं, जिनमें 10 करोड़ से अधिक महिलाएं सदस्य हैं। सरकार ने इन समूहों के लिए बजट में पांच गुना वृद्धि की है और बिना गारंटी 20 लाख रुपये तक के ऋण की सुविधा भी उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा, "सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दे रही है। बैंक सखी, कृषि सखी, और SHG जैसी पहलों के माध्यम से उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है।"  प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि विश्व ऑडियो विजुअल और मनोरंजन शिखर सम्मेलन (WAVES 2025) का आयोजन मुंबई में किया जाएगा। उन्होंने इसे युवा रचनात्मक प्रतिभाओं के लिए एक बड़ा मंच बताया और कहा कि यह आयोजन भारत को वैश्विक मनोरंजन उद्योग में अग्रणी स्थान दिलाने में सहायक होगा।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article