
Rampur: खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह पर लव जिहाद, भ्रष्टाचार के आरोप, चार्ज हटाकर BSA कार्यालय अटैच
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के स्वार ब्लॉक में तैनात महिला खंड शिक्षा अधिकारी बबीता सिंह पर लव जिहाद, भ्रष्टाचार और वसूली के गंभीर आरोप लगे थे, जिसके बाद अधिकारियों ने उन पर सख्त कार्रवाई की है। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए बबीता सिंह से स्वार क्षेत्र का चार्ज हटा लिया गया है, और उन्हें बीएसए कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि बबीता सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है, और उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिससे इस विवाद को और तूल मिला है।
करीब तीन महीने पहले बबीता सिंह पर आरोप लगे थे कि वह न सिर्फ लव जिहाद को बढ़ावा दे रही हैं, बल्कि जातिवाद और सांप्रदायिकता फैलाने का भी काम कर रही हैं। शिकायतकर्ताओं ने कहा कि वह अपने पद का दुरुपयोग करके बच्चों को भी गुमराह कर रही हैं, और उन्हें इस बारे में भ्रामक जानकारी दे रही हैं।
इसके अलावा, एक वायरल ऑडियो भी सामने आया था जिसमें बबीता सिंह कथित रूप से ऐसी गतिविधियों में शामिल होने की बात कर रही थीं। इन गंभीर आरोपों के बाद, बीएसए नीलम रानी टम्टा ने कहा कि उनके कामकाज को लेकर कई शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिनकी जांच की जा रही है। इस कारण उन्हें स्वार क्षेत्र का चार्ज हटा दिया गया है और अब उन्हें बीएसए कार्यालय से अटैच कर दिया गया है।
इस मामले में अब तक कई शिकायतें आई हैं, और यह मामला मंडलायुक्त के पास भेजा गया है, जिन्होंने इसकी जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि बबीता सिंह पर लगाए गए आरोपों की जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन फिलहाल उन्हें उनके पद से हटा दिया गया है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download