
6 महीने में एयर इंडिया को 9 कारण बताओ नोटिस, सरकार ने संसद में दी जानकारी
राज्यसभा में सोमवार को नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि बीते छह महीनों में एयर इंडिया के खिलाफ सुरक्षा उल्लंघन से जुड़े कुल 5 मामलों में 9 कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। इनमें से एक मामले में कार्रवाई पूरी हो चुकी है। उन्होंने यह जानकारी 12 जून को अहमदाबाद में हुए विमान हादसे को लेकर पूछे गए प्रश्न के जवाब में दी। मंत्री मोहोल ने सदन को बताया कि हादसे के शिकार विमान की विश्वसनीयता रिपोर्ट में किसी तरह की तकनीकी खामी नहीं पाई गई है।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के साथ हुआ था हादसा
एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) इस हादसे की जांच कर रहा है। प्राथमिक जांच रिपोर्ट जारी की जा चुकी है, जबकि विस्तृत जांच अब भी जारी है। हादसा 12 जून को उस समय हुआ, जब एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भर रही थी। टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद विमान एक मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल परिसर से टकरा गया। हादसे में 242 सवारियों में से 241 की मौत हो गई, जबकि जमीन पर भी कई लोगों की जान गई।
AAIB की शुरुआती रिपोर्ट में सामने आया है कि उड़ान भरते ही विमान के दोनों इंजन के फ्यूल स्विच अपने आप कट-ऑफ हो गए थे। ब्लैक बॉक्स से मिली बातचीत की रिकॉर्डिंग के अनुसार, एक पायलट ने दूसरे से पूछा था, "क्या तुमने फ्यूल स्विच कट-ऑफ किया?" जिस पर जवाब मिला, "नहीं, मैंने नहीं किया।"
मंत्री ने बताया कि विमान (दुर्घटनाओं और घटनाओं की जांच) नियम, 2017 के तहत AAIB के महानिदेशक ने 12 जून को दुर्घटना के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। AAIB ने 12 जुलाई को अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट वेबसाइट पर प्रकाशित की है, जिसमें तकनीकी पहलुओं और संभावित कारणों की जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि विस्तृत जांच अभी भी जारी है और अंतिम रिपोर्ट शीघ्र ही जारी की जाएगी।
Read This Also:मानसून सत्र: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, लोकसभा में 16 तो राज्यसभा में 9 घंटे का समय तय किया गया
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download