मानसून सत्र: खड़गे बोले- 'ट्रंप ने 24 बार सीजफायर की बात की, नड्डा ने कहा– ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा

संसद का मानसून सत्र सोमवार को भारी हंगामे के साथ शुरू हुआ। लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के महज़ 20 मिनट के भीतर, सदन को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में भी सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी टकराव के कारण कार्यवाही बाधित रही और सदन स्थगित करना पड़ा।  राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिएस्थगित किया गया। वहीं लोकसभा की कार्यवाही जब 12 बजे शुरू हुई, तो विपक्ष ने कई मुद्दों पर चर्चा करने के लिए हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। राज्यसभा में  मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का मुद्दा उठाया। 


खड़गे ने की 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा की मांग


राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत चर्चा की मांग करते हुए कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है और पूरा देश इसका जवाब चाहता है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस कथित बयान पर भी सवाल उठाए जिसमें उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को शांत करने का श्रेय खुद को दिया। खड़गे ने इसे देश के सम्मान के विरुद्ध बताया। खड़गे ने कहा, “जब देश पर आतंकवादी हमला हुआ, तब पूरा विपक्ष सरकार के साथ खड़ा था। कांग्रेस ने बिना शर्त समर्थन दिया ताकि देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो सके। लेकिन अब सवाल यह है कि जिन आतंकियों ने हमारे लोगों की हत्या की, वे अभी तक फरार क्यों हैं?”

जेपी नड्डा का पलटवार: "ऐसा ऑपरेशन आज़ादी के बाद कभी नहीं हुआ"


राज्यसभा में नेता सदन और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खड़गे पर पलटवार करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसे अभियान आज़ादी के बाद कभी नहीं हुए। उन्होंने खड़गे की चर्चा की प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए कहा, “खड़गे जी ने नियम 267 का पालन नहीं किया। ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा नियम 167 के तहत होनी चाहिए।” 

नड्डा ने आगे कहा, “मैं विपक्ष के नेता को उनके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन बाहर यह संदेश नहीं जाना चाहिए कि सरकार इस ऑपरेशन पर चर्चा से भाग रही है। हम चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन नियमों के तहत।” उन्होंने यह भी कहा, “जो कुछ भी नियम विरुद्ध होगा, वह रिकॉर्ड में नहीं जाएगा। केवल वही बातें रिकॉर्ड का हिस्सा होंगी जो नियम के अनुसार होंगी।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article