Bhopal: बिजली बिल और किराया नहीं चुकाने पर AAP दफ्तर पर ताला, मकान मालिक ने उठाया सख्त कदम

दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है, जहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय को मकान मालिक ने ताला जड़ दिया है। मकान मालिक का आरोप है कि AAP ने न केवल किराया देना बंद कर दिया, बल्कि बिजली का बिल भी नहीं चुकाया, जिसके चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।


तीन महीने से नहीं दिया किराया, मकान मालिक ने उठाया सख्त कदम

AAP का प्रदेश कार्यालय भोपाल के सुभाष नगर इलाके में एक किराये की इमारत में स्थित है। मकान मालिक दिलीप ने मीडिया से बातचीत में बताया कि पिछले तीन महीनों से पार्टी ने किराया नहीं दिया है और बिजली का बिल भी बाकी है। कई बार भुगतान के लिए कहने के बावजूद जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो मजबूरन उन्होंने कार्यालय को ताला लगा दिया। दिलचस्प बात यह है कि कार्यालय पर दो ताले लगे हुए हैं—एक मकान मालिक ने लगाया है, जबकि दूसरा AAP के कार्यकर्ताओं की ओर से लगाया गया है। मकान मालिक ने साफ कहा है कि अगर बकाया रकम चुका दी जाती है, तो वह तुरंत ताला खोल देंगे।

AAP की सफाई—‘जल्द खुलेगा ताला’

इस मामले में जब AAP की प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल से प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने इसे एक "गलतफहमी" करार दिया। उनका कहना है कि कार्यालय प्रभारी शादी समारोह के सिलसिले में बाहर गए थे, इसलिए महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सामान की सुरक्षा के लिए उन्होंने खुद कार्यालय पर ताला लगा दिया था। रानी अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि मामला जल्द ही सुलझ जाएगा। उन्होंने कहा, "हमारा प्रदेश कार्यालय हमारे संघर्षों का गवाह है। अब कार्यालय प्रभारी वापस आ चुके हैं, और शनिवार शाम तक ताला खुल जाएगा। मैं भी जल्द भोपाल आकर प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक लूंगी।"

आम आदमी पार्टी के लिए यह घटनाक्रम ऐसे समय में आया है जब पार्टी पहले से ही राजनीतिक और प्रशासनिक चुनौतियों का सामना कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी की स्थिति कमजोर हुई है, और अब भोपाल में पार्टी कार्यालय पर ताला लगने की घटना ने AAP के भीतर गहराते संकट को उजागर कर दिया है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article