Bomb Threat: मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, एक शख्स ने तीन नंबरों से की कॉल

शुक्रवार रात मुंबई की सुरक्षा व्यवस्था उस समय अलर्ट मोड में आ गई जब छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) को उड़ाने की धमकी भरे कॉल पुलिस कंट्रोल रूम में एक के बाद एक तीन बार पहुंचे। अलग-अलग नंबरों से आए इन कॉल्स में दावा किया गया कि टर्मिनल-2 पर बम रखा गया है और कुछ ही देर में जोरदार धमाका(Bomb Threat) होने वाला है। सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता (BDS), डॉग स्क्वॉड और एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने पूरे टर्मिनल-2 को घेर लिया। यात्रियों की आवाजाही पर कड़ी निगरानी रखी गई और पूरे परिसर की घंटों तक गहन तलाशी ली गई। 


हालांकि, जांच के बाद कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला। बाद में पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह महज एक झूठी धमकी थी। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों कॉल एक ही व्यक्ति द्वारा किए गए थे। कॉल में से एक में शाम 6:15 बजे विस्फोट की बात कही गई थी। फिलहाल कॉलर की पहचान और लोकेशन का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।

Bomb Threat: पहले भी मिल चुकी है धमकी


यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुंबई एयरपोर्ट या शहर के अन्य अहम प्रतिष्ठानों को इस तरह की धमकियां दी गई हों। महज कुछ दिन पहले 22 जुलाई को नागपुर एयरपोर्ट को भी ईमेल के जरिए बम धमाके की धमकी दी गई थी। उस मामले में भी तलाशी के बाद कुछ नहीं मिला। जांच में पता चला कि आरोपी ने टोर ब्राउज़र और फर्जी ईमेल आईडी का इस्तेमाल कर पुलिस से बचने की कोशिश की थी। इसी तरह, मई-जुलाई 2025 के बीच मुंबई और नवी मुंबई पुलिस को कई बार एयरपोर्ट, सीएसएमटी रेलवे स्टेशन, ताज महल होटल, और अहमदाबाद-मुंबई फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकियां मिलीं। इनमें से अधिकांश अफवाह साबित हुईं, लेकिन हर बार पुलिस ने पूरी गंभीरता से कार्रवाई की।

लगातार मिल रही इन फर्जी धमकियों ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। अधिकारियों का कहना है कि भले ही ऐसी कॉल झूठी निकलें, लेकिन इन्हें हल्के में नहीं लिया जा सकता। हर बार सुरक्षा एजेंसियों को पूरे सिस्टम को अलर्ट पर लाना पड़ता है, जिससे न केवल संसाधनों पर दबाव बढ़ता है, बल्कि यात्रियों और आम नागरिकों में भी दहशत फैलती है। मुंबई पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी शरारतों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी ताकि कानून की गंभीरता बनी रहे और कोई भी व्यक्ति सुरक्षा व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत न करे।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article