
ट्रंप की सहायता कटौती से 2030 तक मर सकते हैं 1.4 करोड़ लोग: रिपोर्ट में दावा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा विदेशी मानवीय सहायता (Foreign Humanitarian Aid) में की गई अभूतपूर्व कटौती के कारण वर्ष 2030 तक दुनिया भर में 1.4 करोड़ अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं। प्रतिष्ठित मेडिकल जर्नल 'द लैन्सेट' में प्रकाशित एक नई रिपोर्ट में यह चौंकाने वाली चेतावनी दी गई है।
रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिका की विकास सहायता एजेंसी (USAID) की लगभग 80% योजनाएं रद्द कर दी गई हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने मार्च 2025 में इसकी जानकारी दी थी। रिपोर्ट बताती है कि इस निर्णय का सबसे भयावह असर गरीब और मध्यम आय वाले देशों में देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अनुमानित 1.4 करोड़ मौतों में से लगभग एक-तिहाई यानी 4.5 मिलियन (45 लाख) मौतें 5 साल से कम उम्र के बच्चों की होंगी। यानी हर साल करीब 7 लाख मासूमों की जान इस कटौती के कारण जा सकती है। रिपोर्ट के सह-लेखक और बार्सिलोना इंस्टीट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ के शोधकर्ता डॉ. डेविड रासेला ने कहा,
"इतनी बड़ी मानवीय सहायता में कटौती, कई देशों के लिए किसी वैश्विक महामारी या युद्ध के बराबर झटका साबित हो सकती है। यह दो दशकों में हुई स्वास्थ्य प्रगति को एक झटके में मिटा सकती है।"
संयुक्त राष्ट्र (UN) के अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि यह फैसला दुनिया भर में भूख, कुपोषण और बीमारियों को गंभीर स्तर तक बढ़ा सकता है। केन्या के काकुमा शरणार्थी शिविर से आई रिपोर्ट में बताया गया कि वहाँ लोग भूख से मर रहे हैं और छोटे बच्चे हड्डियों का ढांचा बन चुके हैं। रिपोर्ट का दावा है कि यदि 83% तक विदेशी सहायता में कटौती लागू रहती है, तो इससे 2030 तक 14 मिलियन मौतें रोकी नहीं जा सकेंगी। यह मानवता के लिए एक अभूतपूर्व मानवीय संकट बन सकता है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download