Bihar Polls: नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वरिष्ठ कलाकारों को अब हर महीने मिलेगी पेंशन

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार, 1 जुलाई 2025 को बिहार कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कुल 24 एजेंडों पर मुहर लगी, जिनमें राज्य के कलाकारों और युवाओं के लिए कई अहम फैसले लिए गए। बैठक की सबसे उल्लेखनीय घोषणा राज्य के उन वरिष्ठ और आर्थिक रूप से संघर्ष कर रहे कलाकारों के लिए रही, जिन्हें अब सरकार की ओर से प्रति माह ₹3000 की पेंशन दी जाएगी। इसके लिए कैबिनेट ने प्रत्येक वर्ष ₹1 करोड़ खर्च करने की स्वीकृति दी है। यह पेंशन उन कलाकारों को दी जाएगी, जिनकी आयु 50 वर्ष से अधिक है, जिनकी वार्षिक आय ₹1.20 लाख से कम है और जो कम से कम 10 वर्षों का कलात्मक अनुभव रखते हैं। 


इसके साथ ही कैबिनेट ने 'मुख्यमंत्री बिहार गुरु-शिष्य परंपरा योजना' को भी मंजूरी दी है। इस योजना का उद्देश्य राज्य की विलुप्त और दुर्लभ कलाओं का संरक्षण करना है। इसके अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अनुभवी गुरुओं की सहायता से पारंपरिक कलाओं को पुनर्जीवित किया जाएगा। इस योजना के क्रियान्वयन पर प्रत्येक वर्ष ₹1 करोड़ 11 लाख 60 हजार की राशि खर्च की जाएगी। 

बैठक में ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ को भी स्वीकृति मिली, जिसका उद्देश्य युवाओं को कौशल प्रशिक्षण के बाद इंटर्नशिप सहायता प्रदान करना है। इसके तहत 12वीं पास और कौशल विकास प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ₹4000, आईटीआई एवं डिप्लोमा धारकों को ₹5000 और स्नातकोत्तर डिग्रीधारियों को ₹6000 प्रति माह की इंटर्नशिप राशि दी जाएगी।

इसके अतिरिक्त, अपने गृह जिले से बाहर इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को ₹2000 तथा राज्य से बाहर इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को अतिरिक्त ₹5000 प्रति माह सहायता दी जाएगी। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 5000 युवाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जबकि 2026 से 2031 के बीच एक लाख युवाओं को इस योजना का लाभ देने की योजना है। नीतीश सरकार के ये निर्णय राज्य के सांस्कृतिक और सामाजिक विकास के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माने जा रहे हैं।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article