
भारत-अमेरिका व्यापार समझौता जल्द! जयशंकर बोले- “अब नजर अगले कुछ दिनों पर”
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने उम्मीद जताई है कि भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित व्यापार समझौता जल्द ही सफल निष्कर्ष तक पहुंच सकता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोनों देशों को आपसी सहमति के बिंदु तलाशने होंगे, जहां संतुलित समझ बन सके। न्यूजवीक के सीईओ देव प्रगाद के साथ न्यूयॉर्क स्थित वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में संवाद करते हुए जयशंकर ने कहा, “हम व्यापार को लेकर बातचीत कर रहे हैं और मुझे लगता है कि इसका आधे से ज्यादा हिस्सा पूरा हो चुका है। उम्मीद है कि हम जल्द किसी समझौते तक पहुंचेंगे। हालांकि, मैं इसकी गारंटी नहीं दे सकता, क्योंकि यह द्विपक्षीय प्रक्रिया है।”
जयशंकर ने इस बात पर भी जोर दिया कि इस तरह के व्यापार समझौते में हमेशा लेना और देना दोनों साथ चलते हैं। उन्होंने कहा, “हमें एक ऐसा रास्ता निकालना होगा, जहां दोनों पक्षों की चिंताओं और अपेक्षाओं का संतुलन संभव हो।”
विदेश मंत्री ने जानकारी दी कि पिछले कुछ महीनों से गहन वार्ता चल रही है और संभवतः यह किसी भी अन्य देश के साथ हुई बातचीत से कहीं अधिक विस्तृत है। उन्होंने यह भी बताया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल इस समय अमेरिका में मौजूद है और व्यापार समझौते को अंतिम रूप देने पर चर्चा कर रहा है।
इस बीच व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने भी कहा कि भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हावर्ड लुटनिक, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मिलकर इस समझौते को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download