कर्नल सोफिया पर BJP मंत्री विजय शाह के बयान पर बवाल, कांग्रेस बोली– महिला अधिकारी का अपमान बर्दाश्त नहीं

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पाकिस्तान को करारा जवाब देने वाली भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादास्पद टिप्पणी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह घिर गए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने उनके बयान को ‘आपत्तिजनक, असंवेदनशील और सांप्रदायिक’ बताते हुए तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। विवाद के बाद मंत्री विजय शाह ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा, “मेरे भाषण का गलत अर्थ निकाला गया है। प्रधानमंत्री ने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़ने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया है। मेरी मंशा कर्नल सोफिया का अपमान करने की बिल्कुल नहीं थी। वह बहादुर अधिकारी हैं जिन्होंने सेना के साथ मिलकर दुश्मनों को करारा जवाब दिया है।”


कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हफीज ने पलटवार करते हुए कहा, “विजय शाह ने जो टिप्पणी की है वह न सिर्फ अभद्र है, बल्कि सेना जैसी संवेदनशील संस्था की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली भी है। यह टिप्पणी महिला विरोधी और सांप्रदायिक रंग लिए हुए है। भाजपा को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और मंत्री को बर्खास्त करना चाहिए।”

हफीज ने यह भी याद दिलाया कि इससे पहले विजय शाह ने एक पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार पर भी विवादित टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनसे इस्तीफा लिया गया था। उन्होंने कहा, “अब देखना है कि भाजपा के लिए एक पूर्व मुख्यमंत्री का परिवार अधिक महत्वपूर्ण है या देश की रक्षा करने वाली अधिकारी।

विजय शाह ने कथित तौर पर कहा था, “जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े, हमने उन्हीं को जवाब देने के लिए उनकी बहन को भेजा, जिसने दुश्मनों को उनकी ही भाषा में जवाब दिया।” इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर भी तीखी प्रतिक्रिया देखी गई है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article