सेना की बहादुर बेटी का अपमान बर्दाश्त नहीं – मायावती ने BJP को सुनाई खरी-खरी

ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से देशभर में उत्साह का माहौल है, लेकिन इसी बीच सेना की महिला अफसर को लेकर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर सीधा निशाना साधा है। मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार के मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए मायावती ने सख्त कार्रवाई की मांग की है।


मायावती ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी प्रतिक्रिया साझा की। उन्होंने लिखा, “पहले विदेश सचिव और फिर सेना की महिला अफसर के प्रति घृणित, असभ्य और अमर्यादित टिप्पणी वास्तव में उस जोश और उमंग के माहौल को नष्ट करने वाली है, जो पूरा देश पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय सेना की ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता से महसूस कर रहा है। यह अत्यंत दुखद और शर्मनाक है।”

बसपा प्रमुख ने आगे लिखा, “मध्य प्रदेश के एक वरिष्ठ मंत्री द्वारा मुस्लिम महिला सेना प्रवक्ता के संबंध में की गई अभद्र टिप्पणी को भाजपा और केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई जरूरी है, ताकि दुश्मनों के नापाक मंसूबे नाकाम हों और देश का आपसी भाईचारा व सामाजिक समरसता बनी रहे।”

दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह 'ऑपरेशन सिंदूर' में शामिल रही कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित टिप्पणी करते हुए दिखाई देते हैं। वीडियो में शाह कहते हैं, “जिन्होंने हमारी बेटियों के सिंदूर उजाड़े थे, उन्हीं को सबक सिखाने के लिए मोदी जी ने उनकी बहन को उनके घर भेजा।” उन्होंने यह भी कहा, “उन्होंने कपड़े उतार-उतारकर हमारे हिंदुओं को मारा था, और आज हमारी बहन ने उनका हाल किया।” हालांकि, भारी आलोचना के बाद विजय शाह ने सफाई दी और कहा कि कर्नल सोफिया कुरैशी उनके लिए सगी बहन से भी अधिक सम्मानित हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनके शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो वह दस बार माफी मांगने को तैयार हैं।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article