मणिपुर पर चुप्पी क्यों? खड़गे ने पीएम मोदी घेरा, बोले- 42 देशों में गए लेकिन देश के दर्द से किनारा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को कर्नाटक के मैसूरु में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला। उन्होंने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए और कहा कि पीएम मोदी 42 देशों की यात्रा कर चुके हैं, लेकिन मणिपुर की पीड़ा सुनने एक बार भी नहीं गए।


मणिपुर हिंसा पर मल्लिकार्जुन खड़गे पीएम मोदी को घेरा

खड़गे ने कहा, "मणिपुर पिछले एक साल से जातीय हिंसा और अस्थिरता से जूझ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने वहां जाकर लोगों का दर्द बांटना जरूरी नहीं समझा। 42 देशों में घूमने का समय मिल गया, मगर मणिपुर नहीं जा सके। क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है?" गौरतलब है कि मणिपुर में मेइती और कुकी समुदायों के बीच लंबे समय से संघर्ष जारी है और विपक्ष लगातार केंद्र सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठा रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा और आरएसएस पर संविधान को बदलने की मंशा रखने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "भाजपा और आरएसएस चाहते हैं कि भारत का संविधान बदल दिया जाए, लेकिन देश की जनता उन्हें ऐसा नहीं करने देगी।" खड़गे ने जनता से अपील की कि वे लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए जागरूक और सतर्क रहें।

भाजपा सिर्फ प्रचार और भाषणों में व्यस्त- खड़गे

खड़गे ने कांग्रेस और भाजपा के कामकाज की तुलना करते हुए कहा कि एक ओर कांग्रेस जमीनी मुद्दों पर काम करती है, वहीं भाजपा सिर्फ प्रचार और भाषणों में व्यस्त रहती है। उन्होंने कहा,"हमने हमेशा विकास और जनता की प्राथमिकताओं को ध्यान में रखकर काम किया है।"   कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर भाजपा द्वारा लगाए गए वित्तीय संकट के आरोपों को खरगे ने खारिज किया। उन्होंने कहा, "भाजपा कहती है कि राज्य सरकार कंगाल हो गई है, लेकिन यह आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।" खड़गे ने सिद्धारमैया सरकार की योजनाओं और कार्यों का बचाव करते हुए कहा कि राज्य को सही दिशा में आगे बढ़ाया जा रहा है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article