
मुंबई ट्रेन ब्लास्ट 2006: 19 साल बाद आया हाईकोर्ट का फैसला, सभी 12 दोषी बरी
2006 के मुंबई ट्रेन ब्लास्ट 2006 के करीब 19 साल बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने इस बहुचर्चित मामले में फैसला सुनाते हुए सभी 12 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है। इस भीषण आतंकी हमले में 189 लोगों की जान चली गई थी और 800 से अधिक लोग घायल हुए थे। इससे पहले साल 2015 में एक विशेष मकोका अदालत ने इन 12 में से पांच आरोपियों को फांसी और सात को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
क्या है मुंबई ट्रेन ब्लास्ट मामला
हालांकि, बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, बॉम्बे हाई कोर्ट की जस्टिस अनिल किकरे और जस्टिस श्याम चंदक की खंडपीठ ने पाया कि अभियोजन पक्ष आरोप साबित करने में पूरी तरह विफल रहा। अदालत ने गवाहों की गवाही पर भी गंभीर संदेह जताया और कहा कि जिन चश्मदीदों को घटना के 100 दिन बाद पहचान परेड के लिए बुलाया गया, वे कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सके।
कोर्ट ने यह भी उल्लेख किया कि अधिकतर गवाहों की पहचान और गवाही अप्रत्याशित और असंगत थीं, जिससे अभियोजन की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े हुए। अदालत ने माना कि इतने गंभीर मामले में जांच और साक्ष्यों की प्रस्तुति बहुत कमजोर रही।
गौरतलब है कि 11 जुलाई 2006 को मुंबई की लोकल ट्रेनों में सिलसिलेवार बम धमाके हुए थे। इस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया था। घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मकोका (MCOCA) के तहत विशेष अदालत में मुकदमा चलाया। अक्टूबर 2015 में कोर्ट ने कॉमल रिज़वान, मोहम्मद फैसल, एहतेशाम सऊदी, नवीद हुसैन और सिंगर खान को बम प्लांट करने का दोषी मानते हुए मृत्युदंड सुनाया था। वहीं, अन्य सात आरोपियों को उम्रकैद की सजा दी गई थी।
इनमें से एक आरोपी, कॉमल रिज़वान की मौत 2021 में जेल में कोविड-19 संक्रमण के कारण हो गई थी।
उम्रकैद की सजा पाने वालों में तनवीर अहमद वकील, मोहम्मद माजिद शफी, शेख मोहम्मद अली आलम, मोहम्मद साजिद मरगूब, मुजम्मिल शेख, सुहैल महमूद और जमीर अहमद शेख शामिल थे।
बॉम्बे हाई कोर्ट के इस फैसले से न सिर्फ न्याय प्रक्रिया पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि यह पीड़ित परिवारों के लिए भी गहरी निराशा लेकर आया है, जो लगभग दो दशकों से न्याय की उम्मीद में थे।
Read This Also: मानसून सत्र की शुरुआत पर प्रधानमंत्री मोदी का संदेश: 22 मिनट में आतंकी ढेर, अंतरिक्ष में तिरंगा
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download