
भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को किया निष्कासित, 24 घंटे में देश छोड़ने का आदेश
भारत सरकार ने पाकिस्तान के एक राजनयिक को "persona non grata" (अवांछित व्यक्ति) घोषित करते हुए 24 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया है। यह कार्रवाई नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान हाई कमीशन में कार्यरत एक अधिकारी के खिलाफ की गई है, जिस पर भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, संबंधित अधिकारी अपने राजनयिक पद की मर्यादा के विपरीत काम कर रहा था। भारत ने इस संदर्भ में पाकिस्तान हाई कमीशन के कार्यवाहक प्रमुख (Charge d' Affaires) को तलब कर एक औपचारिक विरोध पत्र—डिमार्शे—सौंपा, जिसमें स्पष्ट किया गया कि ऐसी गतिविधियों को भारत कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है।
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक सैन्य कार्रवाई की थी। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया। वहीं, पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई को भारतीय सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया।
इससे पहले, दोनों देशों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे के उच्चायोगों में स्टाफ की संख्या घटाकर 30-30 तक सीमित करने का निर्णय लिया था। भारत ने इसके तहत पाकिस्तान के सैन्य सलाहकारों को वापस भेजने का भी निर्णय लिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि राजनयिक मिशनों में यह कटौती न केवल आपसी संवाद को प्रभावित करेगी, बल्कि पहले से तनावपूर्ण संबंधों में और जटिलताएं पैदा कर सकती हैं।
भारत और पाकिस्तान के बीच बिगड़ते संबंधों के बीच यह निष्कासन एक कड़ा संदेश माना जा रहा है कि भारत अब राजनयिक मर्यादाओं के उल्लंघन को नजरअंदाज नहीं करेगा।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download