"रात के अंधेरे में भी सूरज उगा देता है भारत, अंधेरे में भी कांप उठते हैं दुश्मन"- PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस का औचक दौरा किया, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान सामने आई एक तस्वीर ने पाकिस्तान के उस दावे की हवा निकाल दी जिसमें कहा गया था कि जेएफ-17 से दागी गई मिसाइलों ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को नुकसान पहुँचाया है। तस्वीर में पीएम मोदी मिग-29 और एस-400 सिस्टम के सामने भारतीय जवानों का अभिवादन करते नजर आए। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, “भारत ने न सिर्फ आतंकियों को, बल्कि उन्हें शरण और समर्थन देने वाली पाकिस्तानी सेना को भी करारा जवाब दिया है। अब पाकिस्तान में आतंकियों के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं बची है। हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक भी मौका नहीं देंगे।”

पीएम मोदी ने भारत की सैन्य क्षमता पर जोर देते हुए कहा, “हमारे ड्रोन, हमारी मिसाइलें– इनके बारे में सोचते ही पाकिस्तान कई रातों तक सो नहीं पाएगा।” उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी की पंक्तियां उद्धृत करते हुए कहा, “जब हमारी बेटियों का सिंदूर छीनने की कोशिश हुई, तो हमने आतंक के अड्डों में घुसकर फन कुचल दिया। कायरों की तरह छिपकर आए आतंकियों को हमारी सेनाओं ने सामने से मारा।” प्रधानमंत्री ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने 9 आतंकी ठिकानों को तबाह किया और 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया। उन्होंने कहा, “अब आतंक के आकाओं को भी समझ में आ गया है कि भारत की तरफ आंख उठाने का मतलब है – तबाही।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि भारत की एकजुटता और आत्मबल का प्रतीक है। “आपने वो कर दिखाया है जो अभूतपूर्व, अकल्पनीय और अद्भुत है। महाराणा प्रताप के चेतक पर लिखी गई पंक्तियां आज आपके आधुनिक हथियारों पर भी फिट बैठती हैं।” उन्होंने कहा कि देश के हर कोने में इस ऑपरेशन की गूंज है और हर नागरिक भारतीय सैनिकों और उनके परिवारों का ऋणी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर में तकनीक और मानवशक्ति के तालमेल की सराहना करते हुए कहा, “चाहे पारंपरिक एयर डिफेंस सिस्टम हो या मेड इन इंडिया ‘आकाश’ मिसाइल प्लेटफॉर्म, सभी ने मिलकर एस-400 जैसी आधुनिक प्रणाली को और मजबूती दी है।” उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के तमाम प्रयासों के बावजूद भारत के एयरबेस और रक्षा ढांचे को कोई नुकसान नहीं हुआ, जिसका पूरा श्रेय भारतीय जवानों को जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के हर पल में भारतीय सशस्त्र बलों की ताकत झलकती है। नौसेना ने समुद्र में प्रभुत्व दिखाया, थल सेना ने सीमाएं मजबूत कीं और वायुसेना ने आक्रमण और सुरक्षा दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। BSF समेत अन्य सुरक्षा बलों का समन्वय भी शानदार रहा।” उन्होंने इसे भारत की सुरक्षा संरचना की संयुक्तता और एकजुटता की ताकत बताया और कहा कि यही भारत की असली पहचान है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article