
पाक सेना प्रमुख की अमेरिका यात्रा ने मोदी-ट्रंप रिश्तों की पोल खोली- जयराम रमेश
अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए 50% टैरिफ के बाद से ही विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में शुक्रवार को कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। रमेश ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद दो महीने में दूसरी बार अमेरिका जाने पर सवाल किया।
रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ विशेष संबंध के दावों की हकीकत अब उजागर हो चुकी है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि चीन जैसे देशों के लिए अमेरिकी राजदूत नियुक्त होने के बावजूद, जनवरी 2025 से अब तक अमेरिका ने नई दिल्ली में न तो कोई नियमित राजदूत भेजा है और न ही सीनेट में किसी नाम का अनुमोदन कराया है।
मुनीर आज अमेरिका के पसंदीदा मेहमान- जयराम रमेश
एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता ने लिखा,
“प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ विशेष रिश्तों का दावा करते रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि जनवरी 2025 से अमेरिका का भारत में कोई नियमित राजदूत नहीं है और न ही सीनेट में किसी नाम की पुष्टि हुई है जबकि चीन जैसे अन्य प्रमुख देशों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।” अमेरिकी प्रशासन की आलोचना करते हुए रमेश ने आरोप लगाया कि जनरल मुनीर के भड़काऊ भाषणों ने पहलगाम आतंकी हमले की पृष्ठभूमि तैयार की, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। उन्होंने कहा,
“फील्ड मार्शल असीम मुनीर, जिनकी उत्तेजक टिप्पणियों ने 22 अप्रैल 2025 के क्रूर हमले के हालात बनाए, आज अमेरिका के पसंदीदा मेहमान प्रतीत होते हैं।”
रमेश के अनुसार, मुनीर को 18 जून 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने वॉशिंगटन डीसी में अभूतपूर्व लंच पर आमंत्रित किया था। अब वे अमेरिकी सेंट्रल कमांड के प्रमुख जनरल माइकल कुरिल्ला के विदाई समारोह में हिस्सा लेने फिर अमेरिका जा रहे हैं, वहीं कुरिल्ला ने 10 जून 2025 को पाकिस्तान को “आतंकवाद-रोधी अभियानों में अभूतपूर्व साझेदार” बताया था। रमेश ने इस बयान को विचित्र प्रमाणपत्र करार दिया।
कांग्रेस नेता ने याद दिलाया कि जून में जब मुनीर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप के साथ दोपहर के भोजन में भाग लिया था, तब उन्होंने इसे भारतीय कूटनीति के लिए एक बड़ा झटका बताया था।
Read This Also: UP Floods: यूपी में बाढ़ का कहर, गंगा-घाघरा समेत कई नदियां उफान पर, 22 जिले प्रभावित
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download