
भ्रष्टाचार और गुंडा टैक्स ने बिगाड़ा बंगाल का भविष्य, पीएम मोदी का ममता बनर्जी पर करारा हमला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में करीब 5,400 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में 'गुंडा टैक्स' और भय की राजनीति ने निवेशकों को दूर कर दिया है और बंगाल की आर्थिक प्रगति को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने कहा, “बंगाल कभी औद्योगिक और बौद्धिक समृद्धि का प्रतीक था, लेकिन आज यहां निवेश रुक गया है और युवाओं को रोजगार के लिए पलायन करना पड़ रहा है।”
भारत की श्रमशक्ति का केंद्र है दुर्गापुर- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने दुर्गापुर को सिर्फ "इस्पात नगरी" नहीं, बल्कि "भारत की श्रमशक्ति का केंद्र" बताया। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की आज शुरुआत हुई है, वे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बढ़ाएंगी, गैस आधारित परिवहन को प्रोत्साहित करेंगी और स्थानीय रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।
उन्होंने कहा, “ये परियोजनाएं सिर्फ विकास नहीं, बल्कि एक विकसित भारत की नींव हैं। हमें बंगाल को वर्तमान संकट से बाहर निकालना है।”
फैक्ट्रियों में नई तकनीक लागू की जा रही- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि दुर्गापुर और रघुनाथपुर की फैक्ट्रियों में नई तकनीक लागू की जा रही है। इसके लिए 1,500 करोड़ रुपये का निवेश किया गया है, जिससे उत्पादन बढ़ेगा और स्थानीय लोगों को नए रोजगार मिलेंगे। पीएम मोदी ने बंगाल की वर्तमान सामाजिक-आर्थिक स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि कभी देशभर के लोग यहां रोजगार के लिए आते थे, लेकिन आज बंगाल का नौजवान छोटे-छोटे कामों के लिए भी राज्य से बाहर जाने को मजबूर है।
उन्होंने कहा, “अगर राज्य में बीजेपी की सरकार आती है, तो बंगाल को विकास की नई गति मिलेगी।”
प्रधानमंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार की 'प्रधानमंत्री ऊर्जा योजना' के तहत पश्चिम बंगाल समेत छह पूर्वी राज्यों में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाया जा रहा है। इसका मकसद औद्योगिक और परिवहन क्षेत्र को नई ऊर्जा देना है। उन्होंने कहा कि एलपीजी सिलेंडर अब हर घर तक पहुंच चुका है और भारत की ऊर्जा पहुंच पर दुनिया भर में चर्चा हो रही है। पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत का इंफ्रास्ट्रक्चर तेजी से बदल रहा है—चाहे वह सड़क हो, रेल हो, गैस पाइपलाइन हो या एयरपोर्ट। उन्होंने कहा कि ये सभी 'विकसित भारत' के निर्माण की नींव बन रहे हैं।
उन्होंने कहा, “दुर्गापुर की ये परियोजनाएं एक नए युग की शुरुआत हैं, जो लोगों की ज़िंदगी को आसान बनाएंगी और नई संभावनाओं के द्वार खोलेंगी।”
Read This Also: APP नेताओं के खिलाफ ED की बड़ी कार्रवाई, आतिशी ने कहा- 'जांच एजेंसियां बनीं बीजेपी की टूलकिट'
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download