
Bihar Election: मोतिहारी से पीएम मोदी का सियासी संदेश, नया बिहार बनाएंगे, फिर लौटेगी NDA सरकार
बिहार में इस के अंत तक विधानसभा चुनाव(Bihar Election) होने वाले हैं, जिसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवारको पांचवीं बार बिहार का दौरा किया। पूर्वी चंपारण के मोतिहारी स्थित गांधी मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने नया नारा दिया "बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार"। पीएम मोदी ने इस दौरान राज्य में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया, साथ ही चार नई 'अमृत भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।
Bihar Election: गरीबों को केंद्र में रखते हुए विकास की बात- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार का फोकस गरीबों के उत्थान पर है। उन्होंने बताया कि 100 पिछड़े जिलों की पहचान की जा रही है, जिनमें से अधिकतर बिहार से हैं, ताकि किसानों और गरीबों को सीधा लाभ मिल सके।
उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक देशभर के किसानों को 3.6 लाख करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं, जिनमें लाखों लाभार्थी बिहार से हैं।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र करते हुए कहा, "इस ऑपरेशन का संकल्प बिहार की धरती से लिया गया था, और आज पूरी दुनिया इसकी सफलता को देख रही है।"
विपक्ष पर तीखा हमला
राजद और कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने आरोप लगाया कि राजद रोजगार नहीं दे सकता, जिनके शासन में आपकी ज़मीनें तक हड़प ली गईं। उन्होंने इशारों में लालू यादव परिवार के 'जमीन के बदले नौकरी घोटाले' की भी याद दिलाई।
उन्होंने कहा कि पहले बिहार लालटेन युग में था, अब यह नई रोशनी वाला बिहार है। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि 20 लाख से अधिक महिलाएँ ‘लखपति दीदी’ बन चुकी हैं और यह महिला सशक्तिकरण के प्रभाव को दर्शाता है। उन्होंने राज्य के युवाओं को रोजगार देने के वादे को दोहराते हुए नीतीश सरकार की हालिया घोषणा का हवाला दिया, जिसमें आगामी पाँच वर्षों में 1 करोड़ नौकरियों का वादा किया गया है।
जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि “पहले कुछ नहीं हो रहा था, लेकिन अब राज्य में विकास की गति तेज़ हुई है।” उन्होंने बढ़ी हुई पेंशन, रोजगार सृजन और 125 यूनिट मुफ्त बिजली जैसी योजनाओं को भी गिनाया।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download