
iPhone पर भी गिरेगी गाज! ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बने स्मार्टफोन्स पर लगाया 25% टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को एक बार फिर वैश्विक व्यापार बाजार को झकझोरते हुए यूरोपीय संघ से आने वाले सभी आयातित उत्पादों पर 50% और अमेरिका में निर्मित न होने वाले स्मार्टफोन पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इस फैसले में टेक दिग्गज Apple के iPhone भी शामिल हैं। ट्रंप की घोषणा ने विश्व बाजारों में तत्काल हलचल मचा दी है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर अपने बयान में यूरोपीय संघ (EU) पर "अनुचित व्यापार व्यवहार" का आरोप लगाते हुए कहा, “हमारी व्यापार वार्ताएं किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पा रही हैं। EU ने अमेरिकी उत्पादों पर अनुचित प्रतिबंध लगाए हैं।”
राष्ट्रपति ट्रंप ने Apple को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि कंपनी अपने iPhone का निर्माण अमेरिका में नहीं करती है, तो उसे भारी टैरिफ का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने दावा किया कि उन्होंने Apple के सीईओ टिम कुक को पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि अमेरिकी बाजार में बिना टैरिफ के बिक्री तभी संभव है जब निर्माण घरेलू स्तर पर हो।
ट्रंप ने कहा,
“अगर आप अमेरिका में iPhone बेचते हैं, तो मैं चाहता हूं कि इसे अमेरिका में ही बनाया जाए।
वर्तमान में Apple ने चीन से उत्पादन हटाकर भारत में असेंबली यूनिट्स स्थापित की हैं, लेकिन कंपनी ने अमेरिका में उत्पादन की कोई सार्वजनिक योजना नहीं बनाई है। विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में iPhone निर्माण की लागत अत्यधिक होगी, जिससे उत्पाद की खुदरा कीमत में सैकड़ों डॉलर का इज़ाफा हो सकता है।
स्मार्टफोन और EU पर व्यापक टैरिफ
राष्ट्रपति ट्रंप के अनुसार, यह टैरिफ नीति सिर्फ Apple ही नहीं, बल्कि Samsung समेत सभी विदेशी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर लागू होगी और इसे जून के अंत तक प्रभावी किया जा सकता है।
EU के व्यापार प्रमुख मारोस सेफकोविक ने इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए 'आपसी सम्मान और शांतिपूर्ण समाधान' की अपील की, जबकि डच प्रधानमंत्री डिक स्कोफ ने इसे अमेरिकी वार्ता रणनीति का एक परिचित हिस्सा बताया। ट्रंप की घोषणा के तुरंत बाद वैश्विक शेयर बाजारों में गिरावट दर्ज की गई। अमेरिकी और यूरोपीय प्रमुख सूचकांक नीचे फिसले, वहीं निवेशकों की चिंता के चलते सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई। Apple के शेयरों में 3% की गिरावट आई है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download