
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर केंद्र सरकार पर सवालों की बौछार की है। उन्होंने खासतौर पर यह जानना चाहा कि इस सैन्य कार्रवाई के दौरान भारत ने कितने लड़ाकू विमान गंवाए और पाकिस्तान को पहले से जानकारी क्यों दी गई। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो साझा करते हुए विदेश मंत्री एस. जयशंकर के कथित बयान के आधार पर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया। इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमने कितने एयरक्राफ्ट खोए?”
Informing Pakistan at the start of our attack was a crime.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2025
EAM has publicly admitted that GOI did it.
1. Who authorised it?
2. How many aircraft did our airforce lose as a result? pic.twitter.com/KmawLLf4yW
राहुल गांधी जिस वीडियो का हवाला दे रहे हैं, उसमें विदेश मंत्री एस. जयशंकर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, “ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को यह संदेश दिया था कि हम आतंकवादी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं, न कि उनकी सेना पर। इसलिए सेना के पास हस्तक्षेप न करने और अलग रहने का विकल्प था। लेकिन उन्होंने अच्छी सलाह न मानने का विकल्प चुना।” राहुल का आरोप है कि यह बयान इस बात का संकेत है कि भारत ने ऑपरेशन शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था, जिससे देश की रणनीतिक गोपनीयता खतरे में पड़ी।