
BJP पर सवाल उठाने वालों को संजय निरुपम की दो टूक, 'पाकिस्तान की स्थिति से सबक लें'
शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय निरूपम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता, बीजेपी की तिरंगा यात्रा और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने भारतीय सेना की वीरता को सलाम करते हुए विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। ' मीडिया से बातचीत में संजय निरूपम ने कहा, “भारतीय सेना ने एक बार फिर अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय दिया है। ऑपरेशन सिंदूर में 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया। थोड़े-बहुत नुकसान को छोड़ दें, तो भारत को इस मिशन में पूर्ण विजय प्राप्त हुई है – यह गर्व का विषय है।” उन्होंने कहा कि देशभर में बीजेपी की तिरंगा यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है। “जम्मू में 10 हज़ार से अधिक लोग यात्रा में शामिल हुए और सेना के प्रति कृतज्ञता जताई।”
शिवसेना की ओर से 18 मई को मुंबई से तिरंगा यात्रा शुरू करने की घोषणा करते हुए निरूपम ने कहा,
“जो लोग बीजेपी की मंशा पर शक कर रहे हैं, उन्हें पाकिस्तान की हालत देखनी चाहिए। पाकिस्तान आज बिखरा हुआ है और अंतरराष्ट्रीय दबाव में आकर भारत के सामने झुकने को मजबूर हुआ।” सपा सांसद रामगोपाल यादव की विंग कमांडर व्योमिका सिंह और एयर मार्शल ए.के. भारती की जाति संबंधी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए निरूपम बोले,
“सेना की कोई जाति नहीं होती। वह देश की सेना है, किसी जाति या धर्म की नहीं। सैनिकों की जाति बताना सेना का अपमान है।”
कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के हालिया बयानों पर उन्होंने कहा,
“चिदंबरम साहब अब सच बोलने लगे हैं, इसका स्वागत करता हूं। जब कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, तो कोई पार्टी साथ नहीं आई। INDIA गठबंधन अब टूटने की कगार पर है।” तुर्की के पाकिस्तान के प्रति रुख पर निरूपम ने कहा,
“तुर्की अब एक इस्लामिक राष्ट्र की तरह व्यवहार कर रहा है। उन्होंने आतंकवाद का समर्थन किया है और भारत विरोधी बयान दिए हैं, जिससे वह खुद एक आतंकी समर्थक राष्ट्र बन गया है।”
उन्होंने भारत सरकार द्वारा तुर्की की कंपनी Celebi NAS के नौ एयरपोर्ट्स पर चल रहे कॉन्ट्रैक्ट को खत्म करने के फैसले की सराहना की और जामिया मिलिया इस्लामिया व तुर्की यूनिवर्सिटी के बीच हुए समझौते को रद्द किए जाने को भी सही कदम बताया। “भारत को तुर्की से 60 हज़ार करोड़ का आयात और 20 हज़ार करोड़ का निर्यात होता है। यह व्यापार अब बंद होना चाहिए। भारत को स्पष्ट संदेश देना चाहिए – अगर आप आतंकवाद के खिलाफ हैं, तो पाकिस्तान के खिलाफ भी बोलिए।”
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download