भाजपा का 'सौगात-ए-मोदी' मिशन, 32 लाख मुस्लिम परिवारों को मिलेगी फ़ायदा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का अल्पसंख्यक मोर्चा रमजान और ईद के पवित्र अवसर पर एक विशेष पहल के तहत जरूरतमंद मुस्लिम परिवारों तक मदद पहुंचाने के लिए तैयार है। 'सौगत-ए-मोदी' अभियान के तहत देशभर में 32 लाख वंचित मुसलमानों को विशेष उपहार किट वितरित की जाएगी। 


इस अभियान की औपचारिक शुरुआत मंगलवार को दिल्ली के ऐतिहासिक निजामुद्दीन क्षेत्र से होगी, जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के मार्गदर्शन में अल्पसंख्यक मोर्चा सक्रिय भूमिका निभाएगा। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आर्थिक रूप से कमजोर मुस्लिम परिवार बिना किसी कठिनाई के अपना त्योहार हर्षोल्लास से मना सकें।

32,000 मस्जिदों के साथ समन्वय, हर जिले में पहुंचेगी मदद

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने बताया कि इस अभियान के तहत 32,000 कार्यकर्ता देशभर में 32,000 मस्जिदों के साथ समन्वय स्थापित कर जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाएंगे। रमजान के साथ-साथ गुड फ्राइडे, ईस्टर, नौरूज और भारतीय नववर्ष जैसे अवसरों को ध्यान में रखते हुए, यह पहल विभिन्न समुदायों तक भाजपा की पहुंच को मजबूत करने का भी कार्य करेगी।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी यासिर जिलानी के अनुसार, 'सौगत-ए-मोदी' अभियान न केवल जरूरतमंदों की मदद करने का एक प्रयास है, बल्कि मुस्लिम समुदाय के बीच भाजपा की कल्याणकारी योजनाओं को प्रचारित करने और एनडीए के लिए राजनीतिक समर्थन बढ़ाने की भी रणनीति है। 'सौगत-ए-मोदी' अभियान के तहत वितरित की जाने वाली किट में जरूरतमंद परिवारों के लिए विशेष वस्तुएं शामिल होंगी। इनमें खाने-पीने की चीजों के साथ-साथ त्योहार की खास चीजें भी दी जाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रत्येक किट की अनुमानित कीमत 500 से 600 रुपये होगी। अभियान के तहत जिला स्तर पर ईद मिलन समारोह का भी आयोजन किया जाएगा, जिससे भाजपा की पहल और अधिक प्रभावशाली बन सके।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article