संसद मार्ग मस्जिद विवाद: सपा नेताओं की मौजूदगी पर घमासान, भाजपा ने किया विरोध

दिल्ली स्थित संसद मार्ग की एक मस्जिद में समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव की कथित बैठक को लेकर राजनीतिक घमासान(संसद मार्ग मस्जिद विवाद) तेज हो गया है। भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा और उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे धार्मिक स्थल के दुरुपयोग और राजनीतिक मर्यादाओं का उल्लंघन बताया है।  


संसद मार्ग मस्जिद विवाद: बैठक पर बीजेपी के सपा को घेरा


संसद मार्ग मस्जिद विवाद पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने सख्त लहजे में कहा कि एक पवित्र मस्जिद को राजनीतिक गतिविधियों के लिए मंच बनाना न केवल धार्मिक परंपराओं के खिलाफ है, बल्कि यह मुस्लिम समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव और सपा सांसद डिंपल यादव ने मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन किया है। सिद्दीकी ने मस्जिद के इमाम मोहिबुल्लाह नदवी पर भी सवाल उठाए, जिन्हें सपा से जुड़ा बताया गया। उन्होंने डिंपल यादव की बैठने की मुद्रा को इस्लामिक परंपराओं के विरुद्ध बताते हुए एफआईआर दर्ज करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने यह भी कहा, “अगर यही काम किसी अन्य दल का नेता करता, तो अब तक बड़ा राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया होता।” 

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने 25 जुलाई को नमाज के बाद “धार्मिक स्थलों के राजनीतिक उपयोग” के खिलाफ एक बैठक बुलाने की घोषणा की है, जिसमें राष्ट्रगीत और राष्ट्रगान के ज़रिए विरोध दर्ज कराया जाएगा। उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने भी इस घटना को लेकर नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा, “मस्जिद इबादत की जगह है, न कि राजनीतिक रणनीतियों का अड्डा। अखिलेश यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।”  

विवाद बढ़ने पर अखिलेश की सफाई


विवाद बढ़ने पर समाजवादी पार्टी की ओर से सफाई सामने आई है। अखिलेश यादव ने कहा, “हमारी आस्था सभी धर्मों में है, लेकिन भाजपा धर्म को हथियार बनाकर समाज को बांट रही है।” वहीं, सपा सांसद डिंपल यादव ने स्पष्ट किया, “वहां कोई राजनीतिक बैठक नहीं हुई थी। भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ऐसे विवाद खड़े कर रही है।” सांसद राजीव राय ने सवाल उठाते हुए कहा, “क्या अब हमें मंदिर-मस्जिद में जाने से पहले भाजपा से अनुमति लेनी पड़ेगी?”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article