
भारत के सर्वदलीय डेलिगेशन में TMC से अब अभिषेक बनर्जी होंगे शामिल, यूसुफ पठान आउट
आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर भारत की ओर से भेजे जा रहे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के नाम की घोषणा की है। वह पूर्व में प्रस्तावित यूसुफ पठान की जगह प्रतिनिधिमंडल में शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, इस निर्णय से पहले केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ममता बनर्जी से फोन पर बात की थी। बातचीत के दौरान उन्होंने इस बात पर सहमति जताई कि डेलिगेशन के लिए तृणमूल कांग्रेस से नाम तय करने में पार्टी नेतृत्व से सलाह ली जानी चाहिए थी। इसके बाद ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी का नाम सुझाया, जिसे अंतिम रूप दे दिया गया।
तृणमूल कांग्रेस ने इस संबंध में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, "हम यह बताते हुए प्रसन्न हैं कि पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी को आतंकवाद के खिलाफ भारत की वैश्विक रणनीति को मजबूत करने वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी का प्रतिनिधित्व करने के लिए नामित किया है। उनकी भागीदारी आतंकवाद के प्रति पश्चिम बंगाल के स्पष्ट और दृढ़ रुख को दर्शाएगी, साथ ही वैश्विक मंच पर भारत की एकजुट आवाज़ को भी बल देगी।"
टीएमसी का यह प्रतिनिधिमंडल 21 से 23 मई तक जम्मू-कश्मीर के संवेदनशील क्षेत्रों श्रीनगर, पुंछ और राजौरी — का दौरा करेगा। इस दौरे का उद्देश्य सीमापार आतंकी हमलों से प्रभावित परिवारों के प्रति एकजुटता जताना और हालिया हमलों में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करना है। ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में गठित इस पांच सदस्यीय टीम में अभिषेक बनर्जी के साथ डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, मानस रंजन भुनिया, सागरिका घोष और ममता ठाकुर शामिल होंगे। प्रतिनिधिमंडल स्थानीय लोगों से संवाद करेगा और केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेगा।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download