केजरीवाल का आरोप: नेता जनता के बच्चों को मस्जिद में खड़ा कराते हैं, उनके अपने बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पार्टी के नए स्टूडेंट विंग, एसोसिएशन ऑफ स्टूडेंट्स फॉर अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स (ASAP) का गठन किया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर केजरीवाल ने मेनस्ट्रीम और अल्टरनेटिव पॉलिटिक्स के बीच के अंतर को स्पष्ट किया और देश की प्रमुख राजनीतिक पार्टियों, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हमारे नेताओं के बच्चों को विदेशों में बेहतर शिक्षा प्राप्त होती है, जबकि देश की आम जनता के बच्चों को केवल धार्मिक आधार पर बांटने का काम किया जा रहा है। केजरीवाल ने आगे कहा कि देश की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक यह है कि लोगों को बुनियादी आवश्यकताएँ तक नहीं मिल रही हैं। देश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कों, और बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है, और लोग अपनी समस्याओं से जूझ रहे हैं। महिलाओं, छात्रों और व्यापारियों की स्थिति भी बहुत ही दुखद है। वह मानते हैं कि इन सभी समस्याओं की एक ही जड़ है — मेनस्ट्रीम पॉलिटिक्स। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों की राजनीति एक जैसे ही ढर्रे पर चल रही है, जिसके कारण देश में असंतोष और असहमति बढ़ रही है।


अरविंद केजरीवाल ने इस मौके पर इस बात को भी स्पष्ट किया कि इस नए स्टूडेंट विंग के जरिए उनकी पार्टी युवाओं के बीच एक नया और सकारात्मक राजनीतिक बदलाव लाने का प्रयास करेगी। उनका मानना है कि 'आप' का उद्देश्य केवल सत्ता में आना नहीं है, बल्कि राजनीति को एक नयी दिशा देना है, जिससे समाज के हर वर्ग की समस्याओं का समाधान किया जा सके।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article