
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाते हुए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तानी एवं पीओके स्थित आतंकी कैंपों को भारी नुकसान पहुंचाया गया। इस ऑपरेशन की सफलता को लेकर सरकार देश-विदेश में अपनी उपलब्धि का व्यापक प्रचार कर रही है। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस पूरे ऑपरेशन के बारे में बार-बार भारत के क्षतिग्रस्त विमान और अन्य नुकसान का हिसाब मांग रहे हैं। इस पर बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कड़ा हमला बोला है।
It is not surprising that Rahul Gandhi is speaking the language of Pakistan and its benefactors. He hasn’t congratulated the Prime Minister on the flawless #OperationSindoor, which unmistakably showcases India’s dominance. Instead, he repeatedly asks how many jets we lost—a… pic.twitter.com/BT47CNpddj
— Amit Malviya (@amitmalviya) May 20, 2025
मालवीय ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने कभी यह जानने की कोशिश नहीं की कि इस संघर्ष में पाकिस्तान के कितने जेट मार गिराए गए या नष्ट किए गए। उन्होंने सवाल किया कि राहुल गांधी को आगे क्या मिलेगा ‘निशान-ए-पाकिस्तान’? अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में मालवीय ने राहुल गांधी की तुलना मीर जाफर से की है। उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की जिसमें आधा चेहरा पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर का और आधा राहुल गांधी का नजर आ रहा है। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी नए युग के मीर जाफर हैं, जो देश की पीठ में छुरा घोंप रहे हैं।