BJP नेता रितेश पांडे ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की गिरफ्तारी को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

भाजपा नेता और पूर्व सांसद रितेश पांडे ने अशोका यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया, जिसमें प्रोफेसर की रिहाई की मांग की गई है। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद को ऑपरेशन सिंदूर पर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के लिए हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रितेश पांडे ने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैं प्रोफेसर अली खान को व्यक्तिगत रूप से जानता हूँ। हम दोनों बहुत समय से मित्र हैं। मैं उनके परिवार से भी अच्छी तरह परिचित हूँ और अभी उनके परिवार को उनकी आवश्यकता भी है। प्रोफेसर अली खान बहुत भले और समझदार व्यक्ति हैं। राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण पर कोई प्रश्नचिह्न नहीं लगाया जा सकता है।" उन्होंने यह भी कहा कि जिस पोस्ट के आधार पर गिरफ्तारी हुई, वह उन्होंने हटा दी थी और उसमें ऐसी कोई बात नहीं थी जिसके लिए पुलिस में शिकायत की जाए या गिरफ्तारी की जाए। 


रितेश पांडे ने इस कार्रवाई को न्यायसंगत नहीं बताया और शीघ्र न्याय की आशा व्यक्त की। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद महिला अफसरों द्वारा की गई प्रेस कांफ्रेंस को लेकर कहा था कि यह दिखावा और ढोंग है। उन्होंने महिला अधिकारियों को आगे बढ़ाने को एक दिखावा और नरेटिव बनाने की कोशिश बताया था। उनकी इस टिप्पणी के बाद हरियाणा राज्य महिला आयोग ने उन्हें समन भेजा था। प्रोफेसर ने अपनी टिप्पणी को गलत समझा गया बताया था। प्रोफेसर अली खान महमूदाबाद ने इतिहास से पढ़ाई की है और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से पीएचडी और एमफिल की डिग्री हासिल की है। वे अशोका यूनिवर्सिटी में राजनीति विज्ञान विभाग के प्रमुख हैं। उनके पिता टीपी सिंह आईसीएस अफसर थे और उनकी मां माधुरी सिंह भी पूर्णिया से दो बार सांसद रही थीं। उनके भाई एनके सिंह जेडीयू के राज्यसभा सांसद रहे हैं और अब भाजपा के साथ हैं। उनकी एक बहन श्यामा सिंह और बहनोई निखिल कुमार औरंगाबाद से कांग्रेस के सांसद रहे हैं।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article