भारत के दबाव में झुका पाकिस्तान? इशाक डार बोले- "भारत रुकेगा तो हम भी रुकेंगे"

भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने एक शांतिपूर्ण पहल का संकेत दिया है। मीडिया रिपोर्ट के हवाले से,  जियो न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में डार ने कहा, "हम और अधिक नुकसान नहीं चाहते। हम न ही विनाश के पक्षधर हैं और न ही संसाधनों की बर्बादी के। पाकिस्तान हमेशा से शांति का समर्थक रहा है। अगर भारत अब रुकता है, तो हम भी जवाबी कार्रवाई से पीछे हटने को तैयार हैं। हम वास्तव में शांति चाहते हैं।"


यह बयान उस समय आया है जब अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे संकट को शांत करने की कोशिशें तेज कर दी हैं। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने शुक्रवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से टेलीफोन पर बातचीत की।

अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि रुबियो ने दोनों देशों से सीधे संवाद की अपील की और तनाव कम करने के लिए कूटनीतिक समाधान को प्राथमिकता देने पर ज़ोर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि क्षेत्रीय स्थिरता के लिए बातचीत ही एकमात्र रास्ता है।

इसी बीच, शुक्रवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के 26 विभिन्न स्थानों पर मिसाइल और ड्रोन हमले की कोशिश की। हालांकि भारतीय सेना ने इन सभी प्रयासों को नाकाम कर दिया और तुरंत जवाबी कार्रवाई की। भारतीय सैन्य अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने जानबूझकर सीमावर्ती क्षेत्रों में एयरस्पेस बंद नहीं किया, जिससे नागरिक उड़ानों की सुरक्षा को खतरा पहुंचा। भारतीय सेना ने चेताया है कि हर नापाक हरकत का सटीक जवाब दिया जाएगा और देश की सीमाओं की रक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article