पाक के मिसाइल हमले के बाद भारत का ताबड़तोड़ जवाब, सरकार ने बताई पूरी कहानी

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव के बीच शनिवार को विदेश मंत्रालय और रक्षा मंत्रालय की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। इसमें रक्षा मंत्रालय की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने मौजूदा हालात की जानकारी दी। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान लगातार भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बना रहा है। उन्होंने कहा कि हाई-स्पीड मिसाइलों से पंजाब के उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और गुजरात के भुज एयरबेस पर हमले किए गए, जिससे कुछ हानि हुई है।



हालांकि भारत ने पाकिस्तान की ओर से अस्पतालों और स्कूलों को निशाना बनाने की साज़िश को नाकाम कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि पाकिस्तान द्वारा ब्रह्मोस मिसाइल फैसिलिटी के नष्ट होने और S-400 डिफेंस सिस्टम के क्षतिग्रस्त होने के दावे पूरी तरह भ्रामक और असत्य हैं। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से फैलाए जा रहे झूठे दावों की सच्चाई सामने आ चुकी है। पाकिस्तानी सरकारी एजेंसियां यह दावा कर रही हैं कि उन्होंने भारत की सैन्य और पावर इन्फ्रास्ट्रक्चर सुविधाओं को गंभीर क्षति पहुंचाई है, जबकि यह पूरी तरह तथ्यहीन है। 


मिसरी ने बताया कि पाकिस्तान नागरिक इलाकों और इमारतों को निशाना बना रहा है और भारत में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रहा है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब में नागरिकों की जान गई है, इमारतों को नुकसान पहुंचा है और जम्मू-कश्मीर में एक प्रशासनिक अधिकारी की भी मौत हुई है। उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान द्वारा आदमपुर, सूरतपुर, S-400 सिस्टम, नगरोटा के हथियार डिपो और ब्रह्मोस फैसिलिटी को तबाह करने के दावे बेबुनियाद हैं।

साथ ही कुपवाड़ा, बारामूला, पुंछ, राजौरी और अखनूर जैसे क्षेत्रों में भारी तोप और मोर्टार से लगातार गोलाबारी हो रही है। भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इन कार्रवाइयों के तुरंत बाद जवाबी हमला किया। कर्नल कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान के रफीकी, मुरीद, चकलाला, रहिमयार खान और सियालकोट एयरबेस पर सटीक निशाना लगाते हुए हथियारबंद ड्रोन और फाइटर जेट्स से जवाबी कार्रवाई की गई। भारत ने इस दौरान नागरिक क्षेत्रों को नुकसान से बचाते हुए “मिनिमल कोलेटरल डैमेज” की रणनीति अपनाई। भारत ने यह भी आरोप लगाया कि पाकिस्तान ने नागरिक विमानों का उपयोग करते हुए अंतरराष्ट्रीय हवाई मार्गों का दुरुपयोग किया है।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article