ऑपरेशन सिंदूर पर सर्वदलीय बैठक, खड़गे बोले- संकट में सरकार के साथ

पाकिस्तान पर किए गए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई, जिसकी अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की। बैठक के दौरान रक्षा मंत्री ने सभी राजनीतिक दलों को बताया कि अगर पाकिस्तान की ओर से कोई हमला होता है, तो भारत माकूल और सख्त जवाब देगा। 


सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने यह भी जानकारी दी कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए हमलों में कम से कम 100 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। बैठक में मौजूद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “ऐसे संकट के समय में हम सरकार के साथ खड़े हैं। हमें बताया गया कि कुछ जानकारी गोपनीय है, जिसे साझा नहीं किया जा सकता। हमने सरकार को आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में हम एकजुट हैं।”

बैठक के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “मैं भारतीय सशस्त्र बलों और सरकार की ऑपरेशन सिंदूर को लेकर की गई कार्रवाई की सराहना करता हूं। मैंने सुझाव दिया कि हमें आतंकवादी संगठन TRF के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय अभियान शुरू करना चाहिए। साथ ही अमेरिका से आग्रह किया जाना चाहिए कि वह TRF को आतंकी संगठन घोषित करे।” ओवैसी ने आगे कहा, “सरकार के पास एक सुनहरा मौका है कि वह कश्मीर में पाकिस्तान का सामना करे और वहां के नागरिकों को विश्वास में ले। पुंछ में जिन निर्दोष नागरिकों की जान गई है, उन्हें आतंकवाद पीड़ित घोषित किया जाए, उचित मुआवजा और घर उपलब्ध कराए जाएं।” उन्होंने यह भी कहा कि भवालपुर और मुरीदके जैसे दो प्रमुख आतंकवादी अड्डों को नष्ट करना इस ऑपरेशन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

ओवैसी ने कहा, “कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बठिंडा में एक राफेल विमान गिरा है। ऐसी खबरें सशस्त्र बलों का मनोबल तोड़ सकती हैं। इसलिए भारतीय वायुसेना को स्पष्ट रूप से इसका खंडन करना चाहिए।” केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की पूरी जानकारी साझा की। सभी दलों ने न केवल संयम और समझदारी दिखाई, बल्कि सरकार और सेना के समर्थन में भी खड़े दिखे। यह बैठक राजनीतिक सहमति और राष्ट्रीय एकता की मिसाल बनी।”

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article