ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस का स्टैंड साफ, खड़गे बोले- हर कदम में सरकार के साथ

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक को लेकर अब देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने आई है। इस साहसिक सैन्य कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार और सेना दोनों के साथ एकजुटता जताई है। 


बुधवार को कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की आपात बैठक के बाद पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “हमारी पार्टी इस वक्त सरकार और देश की सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ी है। भारत की संप्रभुता, सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता पर कोई समझौता नहीं हो सकता। भारतीय सेना के साहस, पराक्रम और रणनीतिक कौशल पर हमें गर्व है।”


 खड़गे ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस इस मुद्दे पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं करना चाहती और आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए हर कदम में सरकार का पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और पीओके से संचालित आतंकवाद के खिलाफ भारत की स्पष्ट, दृढ़ और अडिग नीति को पार्टी पूरा समर्थन देती है।  उन्होंने आगे कहा, “भारतीय सेना ने जिस साहस और दक्षता के साथ ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया, वह प्रशंसनीय है। नौ आतंकी शिविरों को निशाना बनाकर जो सटीक जवाब दिया गया है, वह हर भारतीय को गौरवान्वित करता है। हम अपने वीर जवानों को सलाम करते हैं।” 

कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि इंडिया गठबंधन के तमाम सहयोगी दलों ने भी इस राष्ट्रीय संकट के समय एकजुट होकर खड़े होने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि यह समय राजनीतिक मतभेदों को दरकिनार कर राष्ट्रीय सुरक्षा और एकता के लिए एक स्वर में बोलने का है। इस दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “कांग्रेस कार्यसमिति और पूरा विपक्ष देश की सेना के साथ है। यह समय हमारे वीर जवानों के पीछे मजबूती से खड़े होने का है। हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं और उनके हर कदम का समर्थन करते हैं।” इस संयुक्त प्रतिक्रिया से यह स्पष्ट हो गया है कि देश के भीतर राजनीतिक मतभेदों के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों पर सभी राजनीतिक दल एक मंच पर आकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दे रहे हैं।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article