
"हमें दुख है... ममता बनर्जी ने की केंद्र से अपील, कहा- साहू को सुरक्षित वापस लाएं"
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के रहने वाले बीएसएफ जवान पूर्णम साहू गलती से अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान पहुंच गए, जहां उन्हें पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में ले लिया है। इस घटनाक्रम के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरी चिंता जताई है। ममता बनर्जी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, “यह बहुत ही दुखद घटना है। साहू हमारे राज्य के निवासी हैं और उनके परिवार से हमारे सांसद कल्याण बनर्जी लगातार संपर्क में हैं। हम केंद्र सरकार के साथ भी संपर्क में हैं और चाहते हैं कि साहू भाई को जल्द से जल्द सकुशल भारत वापस लाया जाए।”
बताया जा रहा है कि कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। इसी बीच फिरोजपुर सेक्टर में गश्त के दौरान पूर्णम साहू अनजाने में सीमा पार कर गए। इस घटना के पांच दिन बाद बीएसएफ के अधिकारियों ने हुगली जिले के रिशड़ा स्थित उनके घर जाकर परिजनों को आश्वासन दिया कि जवान की सुरक्षित वापसी के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इससे परिवार को कुछ राहत और उम्मीद मिली है।
अपने मुर्शिदाबाद दौरे के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं पहले भी मुर्शिदाबाद जा सकती थी, लेकिन जब तक वहां शांति और स्थिरता नहीं थी, तब तक वहां जाकर किसी भी प्रकार की अस्थिरता नहीं फैलाना चाहती थी। अब हालात बेहतर हैं, इसलिए मैं बरहामपुर जाकर एक प्रशासनिक समीक्षा बैठक करूंगी। उसके बाद मैं धुलियान जाऊंगी और उन लोगों से मिलूंगी जिनके घर और दुकानें हालिया हिंसा में तबाह हुए हैं। उन्हें जरूरी मुआवजा भी दिया जाएगा।”
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार का समर्थन करते हुए कहा, “हमने साफ तौर पर कहा है कि आंतरिक और बाहरी सुरक्षा जैसे गंभीर मामलों पर हम सरकार के साथ खड़े हैं। इस मुद्दे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। हम ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति को नहीं मानते।”
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download