
"हमले के पीछे पाकिस्तान की साजिश", फारूक अब्दुल्ला ने बताया सुरक्षा चूक का मामला
जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC) के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे सुरक्षा और खुफिया तंत्र की विफलता करार देते हुए कहा कि यह हमला पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर को अस्थिर करने की सुनियोजित कोशिश का हिस्सा है।
फारूक अब्दुल्ला ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की 'द्विराष्ट्र सिद्धांत' पर दी गई भड़काऊ टिप्पणी पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को यह स्वीकार नहीं हो रहा कि कश्मीर में लोग शांति और सामान्य जीवन की ओर लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें शांति से जीते देख पाकिस्तान को यह अच्छा नहीं लगा होगा, इसलिए उसने एक बार फिर नफरत फैलाने का प्रयास किया है।
अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले को अत्यंत दुखद बताते हुए कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल निर्दोष लोगों की जान लेती हैं, बल्कि सामाजिक ताने-बाने को भी नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने कहा कि पिछले 30–35 वर्षों से कश्मीर के लोग आतंकवाद और नफरत का सबसे बड़ा खामियाजा भुगत रहे हैं।
उन्होंने जोड़ा, "इस तरह के हमलों से नफरत बढ़ती है। इसका फायदा किसे हो रहा है, यह सोचने की जरूरत है। अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ अधिनियम का भी विरोध करते हुए इसे मुस्लिम समुदाय के धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप बताया। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में न्याय करेगा। उन्होंने कहा, "हम वक्फ अधिनियम का स्पष्ट रूप से विरोध करते हैं। यह अब भी एक बड़ा मुद्दा है और हमें सुप्रीम कोर्ट से न्याय की आशा है।
फारूक अब्दुल्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहलगाम हमले के जवाब में हर आवश्यक कार्रवाई करने का समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में सियासत नहीं होनी चाहिए और सभी को एकजुट होकर आतंकवाद का सामना करना चाहिए।
"हमने प्रधानमंत्री को पूरी तरह से समर्थन देने का वादा किया है। उन्हें जो भी कदम उठाना है, वह उठाना चाहिए," अब्दुल्ला ने ANI से बातचीत में कहा।
यह बयान प्रधानमंत्री मोदी द्वारा बुलाई गई उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक के बाद सामने आया, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मौजूद थे।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download