पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए शुभम के घरवालों से मिले राहुल गाँधी, संसद से दिलाएंगे ‘शहीद’ का दर्ज़ा

रायबरेली से सांसद राहुल गांधी बुधवार को उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर थे, और इस दौरान वह पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी के घर कानपुर पहुंचे। राहुल गांधी ने शुभम के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह मुलाकात विशेष रूप से भावनात्मक रही, जब शुभम की पत्नी ऐशन्या ने राहुल गांधी को देखा, तो वह रोने लगीं। राहुल गांधी ने ऐशन्या को गले लगाकर सांत्वना दी और इस दौरान पहलगाम हमले के बारे में उनसे विस्तार से पूछा। ऐशन्या ने बताया कि 22 अप्रैल को जब वह अपने पति शुभम के साथ छुट्टियां मना रहे थे, आतंकवादियों ने उनके सामने अचानक हमला किया। उन्होंने कहा कि पहलगाम में कोई सुरक्षा नहीं था , आतंकवादी आए और धर्म पूछने के बाद गोलियां बरसाने लगे, जिससे शुभम की मौत हो गई।


राहुल गांधी ने इस दुखद घटना के बाद शुभम के परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे और प्रधानमंत्री से मिलकर पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने का आश्वासन दिया। राहुल गांधी ने कहा कि इस मामले को वह अपने स्तर पर पूरी गंभीरता से लेंगे और इस मुद्दे को सभी उचित मंचों पर उठाएंगे। शुभम के परिजनों से मुलाकात के बाद, शुभम के पिता संजय द्विवेदी ने कहा कि उनके बेटे को शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए। इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि उन्होंने इस मांग को प्रधानमंत्री के समक्ष रखा है और इसे लेकर संसद में विशेष सत्र की मांग की है। प्रियंका गांधी ने भी वीडियो कॉल पर उनसे संपर्क किया और शुभम को शहीद का दर्जा दिलाने के लिए समर्थन दिया। 

प्रियंका ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर सरकार पर दबाव बनाने की पूरी कोशिश करेंगी। शुभम द्विवेदी की शादी 12 फरवरी को हुई थी और वह अपनी पत्नी ऐशन्या के साथ 16 अप्रैल को एक सप्ताह की छुट्टियों के लिए कश्मीर गए थे। 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकवादियों ने उन पर हमला किया और उन्हें गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जिससे उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। शुभम के परिवार के लिए यह वक्त बेहद मुश्किल भरा था, लेकिन राहुल गांधी की संवेदनशील मुलाकात ने उनके लिए कुछ हद तक सुकून पहुंचाने की कोशिश की।

For all the political updates download our Molitics App : Click here to Download
Article