
भारतीय सेना पर भरोसा, तो पीओके में तिरंगा फहराइए: ‘आप’ की केंद्र से माँग
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में जबरदस्त आक्रोश का माहौल बना हुआ है। इसी बीच आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार से मांग की है कि अब समय आ गया है जब पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लेने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता सौरभ भारद्वाज ने इस मुद्दे पर तीखा बयान देते हुए कहा कि पूरे देश को भारतीय सेना की ताकत और क्षमता पर पूरा भरोसा है, लेकिन सवाल यह है कि क्या केंद्र सरकार को भी अपनी सेना पर उतना ही भरोसा है?
भारद्वाज ने कहा कि अगर सरकार को सच में अपनी सेना पर भरोसा है, तो अब वह वक्त आ गया है जब पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाकों से भारत का तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की अस्मिता और संप्रभुता का सवाल है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जम्मू-कश्मीर का जो हिस्सा फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे में है जो लगभग 72,000 वर्ग किलोमीटर वर्ग में फैला हुआ है
उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत का ही अंग माना गया है, जिसे पाकिस्तान ने अवैध रूप से अपने कब्जे में ले रखा है।
आप नेता ने कहा कि अब शब्दों की नहीं, बल्कि निर्णायक कार्रवाई की जरूरत है।
बार-बार पाकिस्तान की ओर से आतंकी हमलों का जवाब केवल निंदा या चिंता जताकर नहीं दिया जा सकता। भारद्वाज ने जोर देकर कहा कि पीओके की आजादी का वक्त आ गया है और अब केंद्र सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह इस दिशा में क्या कदम उठाने जा रही है।
इस बयान से राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है, और अब यह देखना दिलचस्प होगा कि सरकार इस मांग पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
For all the political updates download our Molitics App :
Click here to Download